अन्य ख़बरें

लखनपुर के ग्राम पटकुरा में नेत्र परीक्षण शिविर तथा सामान्य चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।

Eye test camp and general medical camp was organised in village Patkura.

नया भारत सितेश सिरदार लखनपुर:–
दिनांक 17/05/2025 को सक्षम अंबिकापुर की ओर से पटकुरा , लखनपुर में, सुबह – 11 बजे से, नेत्र परिक्षण शिविर तथा सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इसमें पटकुरा गावं के अतिरिक्त चार आस पास के ग्रामीनो ने भी शिविर में आकर परिक्षण तथा जनरल हेल्थ चेक अप कराया । स्वास्थय शिविर के पश्चात् उपस्थित अतिथियों तथा ग्रामीन लोगो के द्वारा आपरेशन सिंदूर के तहत जागरूकता रैली तथा तिरंगा यात्रा भी निकाली गयी जो कि अटल चौक से शिव मंदिर पर पैदल यात्रा निकाली गयी। सक्षम के स्वास्थ्य शिविर केमुख्य अतिथि लुन्डा के विधायक प्रबोध मिंज , विशिष्ट अतिथि सक्षम के प्रांतीय संगठन मंत्री रामजी राजवाड़े , सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र छत्तीसगढ़ के प्रमुख सतीश ,अंबिकापुर सक्षम के जिला संयोजक माधुरी पाठक, छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग के प्रदेश सचिव सुरेंद्र साहू, आर्ट ऑफ लिविंग सरगुजा के श्री अजय तिवारी, समाज सेवी राजीव पाठक , नेत्र रोग चिकित्सक डॉ संजय गुप्ता, डॉ अंजुला , जनपद पंचायत सीईओ वेद प्रकाश पांडेय ,एकल संगठन के अभियान प्रमुख संतोष यादव, अंचल प्रमुख अवधेश दास तथा आस पास के 4 गावं के ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर लुन्डा के विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि सक्षम अंबिकापुर की ओर से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में पटकुरा का चयन करना कि महत्वपूर्ण है यह गांव एक अत्यंत दुर्गम तथा जंगल के बीच में स्थित गावं है यहां पहुंच कर काम करना सक्षम का सेवा भावना प्रद्शीत करता है। समाज सेवी संस्थाएं ग्रामीण क्षेत्रों में अभुतपूर्व काम कर रही है। सक्षम संगठन अच्छा कार्य कर रही है।सक्षम के प्रांत संगठन मंत्री रामजी राजवाड़े ने सक्षम के गठन और विकलांग सेवा कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान किया। साथ ही रामजी राजवाड़े ने सुरदास जंयती के अवसर पर नेत्र दान के बारे में जानकारी प्रदान किया एवं सभी लोगों से नेत्र दान करने को प्रेरित किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि दास सुरेन्द्र साहू, अरविंद गुप्ता,अनिल गुप्ता, देवनारायण यादव, पंच, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button