शासकीय हाई स्कूल फुलचूही में हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह सह वार्षिक महोत्सव संपन्न।
Farewell ceremony cum annual festival concluded with great enthusiasm in Government High School Phulchuhi.
लखनपुर सितेश सिरदार:-विदाई जीवन की एक बहुमूल्य भाव होता है जो सभी के जीवन में आता जाता रहता है पर कुछ पल ऐसे होते हैं जो हमें भाव विभोर कर के रख देते हैं जो हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण यादगार पल बन के रह जाती है ऐसे ही आज एक पल जीने को मिल रहा है जो आने वाले समय में हम सब के जीवन की एक यादगार पारी बनकर रह जाएगी। यह बात विदाई समारोह में व्याख्याता विपिन गहवई के हैं जो शासकीय हाईस्कूल फुलचुही के विदाई समारोह में कहे । इसी कड़ी में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामविशाल सिंह अपनी बात रखते हुए कहा कि कनिष्ठ और वरीष्ठ वर्ग में आपसी मेलजोल बढ़ाने के लिए इस तरह की समारोह का आयोजन बहुत जरूरी है। वर्तमान समय भाग दौड़ में खत्म हो जाता है।इसलिए इस जीवन को जीने के लिए यह आयोजन बहुत ही जरूरी है। व्याख्याता नीलिमा खलखो और रामेश्वर राठौर ने कहा इस तरह के आयोजन से ही आपसी भाई चारा और सहयोगिता का वातावरण देखने को मिलता है ।यह आयोजन अपने आप में एक अनूठा है ।इस तरह की आयोजन होना बहुत जरूरी है कार्यक्रम की शुरुआत अभ्यागतों के द्वारा माँ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात कनिष्ठ वर्ग द्वारा वरिष्ठ वर्ग का स्वागत वंदन तिलक रोरी और के साथ बैच लगाकर किया गया। उसके बाद वरिष्ठ वर्ग को आमंत्रित किया गया और सभी ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। उसके बाद अभ्यागतों के द्वारा वरिष्ठ वर्ग को है स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 25 के लिए प्रदेश पत्र आबंटित किया गया।कार्यक्रम के द्वितीय कड़ी में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण किया गया ।
जिसमे कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनो ही वर्गों ने अपनी भागीदारी दी।कार्यक्रम में शिक्षा को लेकर बहुत ही बढ़िया नाट्य प्रस्तुत किया गया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया गया। अंतिम में कनिष्ठ वर्ग के द्वारा वरिष्ठ वर्ग को उपहार दिया गया साथ ही वरिष्ठ वर्ग ने भी विद्यालय को भेट दिए।कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ वर्ग के कैलाशवती और तोषेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग रहा।