छत्तीसगढ़

CG – कोल माइंस ब्लास्टिंग में किसान की मौत : ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उछलकर सिर पर गिरा, मौके पर हुई मौत, मृतक के परिवार को SECL देगी इतने लाख मुआवजा और नौकरी……

कोरबा। कोल माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान एक पत्थर फुटबाल की तरह तेजी के साथ उछला और पैदल जा रहे किसान के सिर पर आ गिरा। इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद देर रात तक ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते रहे। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने करीब 7 घंटे तक आंदोलन किया, जो देर रात करीब 11 बजे समाप्त हुआ। प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने पर सहमति बनी।

बताया गया कि ब्लास्टिंग के दौरान उड़े पत्थर की चपेट में आने से रेकी गांव निवासी लखन पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था।

कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि और परिवार के एक सदस्य को एसईसीएल की कलिंगा कंपनी में नौकरी देने पर सहमति बनी है, जिसके बाद आंदोलन समाप्त कराया गया।

वहीं, पटेल समाज के अध्यक्ष उत्तम पटेल ने कहा कि इस क्षेत्र में ऐसे कई प्रभावित परिवार हैं, जिन्हें मुआवजे के लिए लंबे समय से भटकना पड़ रहा है। उन्होंने इस मुद्दे को भी प्रशासन के समक्ष उठाया है और सभी मामलों के निराकरण की मांग की है।

Related Articles

Back to top button