छत्तीसगढ़

CG – खेत पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, देसी अंदाज में जमीन पर बैठकर किया भोजन, खेती से जुड़े दिए ये अहम टिप्स…..

रायगढ़। अफसरी छोड़कर राजनीति में आए छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी किसानी भी करते हैं। वे अपने खेतों में उगाई फसलों और उनकी तकनीक के बारे में फेाबुक पर LIVE आकर जानकारी भी देते हैं। इस बार वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने फेसबुक पर लाइव आकर देसी स्टाइल में जमीन पर बैठकर भोजन किया। खेत के दौरे के दौरान मंत्री चौधरी ने खेती से जुड़े अहम टिप्स भी साझा किए।

फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि काफी समय से शासन-प्रशासन के कार्यों में व्यस्त रहने के कारण ‘मोर खेती’ के एपिसोड नहीं आ पा रहे थे, लेकिन आज मौसम ने साथ दिया और गांव के अंदाज में खेत पहुंचा हूं।

https://www.facebook.com/share/v/16Bij2SZt4/?mibextid=wwXIfr

मंत्री चौधरी ने खेत में लगे बांस, लीची, नारियल और कटहल के पौधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने लीची और नारियल के पौधों के बीच ‘सन’ (संडीला) की फसल लगाई है ताकि तेज गर्मी और लू से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि 15 मई से 15 जून के बीच प्रदेश में अक्सर भीषण गर्मी पड़ती है, जिसे ध्यान में रखते हुए खेत में प्राकृतिक सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि लीची और नारियल की फसल तेज गर्मी से प्रभावित न हो। इसके लिए सन के पौधे लगाकर एक प्राकृतिक कवच तैयार किया गया है।

इस दौरान उन्होंने बांस की खेती को लेकर भी जानकारी दी और बताया कि इससे अतिरिक्त आय भी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही कटहल और केले के पौधों की देखरेख की रणनीति भी साझा की। फेसबुक लाइव के अंत में मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, मैं समय-समय पर ‘मोर खेती’ के माध्यम से खेती संबंधी जानकारी आप सभी से साझा करता रहूंगा।

Related Articles

Back to top button