अन्य ख़बरें

मस्तूरी क्षेत्र के इन उचित मूल्य की दुकानों कों अनियमित्ता पाए जानें पर किया गया निलंबित चकरबेढ़ा के ग्रामीणों नें की संचालक की शिकायत पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के चकरबेढ़ा में उचित मूल्य की दुकान संचालक के दुर्ब्यवहार से गांव के लोग असंतुष्ट हो गए हैं जिसको लेकर कई लोगो नें सुशासन तिहार में इनकों निलंबित करने का आवेदन किया हैं जिसको लेकर हमने संचालक से बात किया तो उन्होंने कहा की सभी हितग्राहियो कों प्रत्तेक महीने खाद्यान का वितरण किया जा रहा हैं पता नहीं क्यों ग्रामीणों नें उनकी शिकायत सुशासन तिहार में किया हैं वही इस पुरे मामले में फूड इंस्पेक्टर आशीष दीवान नें कहा हैं की उनको भी सुशासन तिहार में यहाँ हुई शिकायत का जाँच करना हैं उनको इसकी जानकारी मिल चुकी हैं और आज वो इसकी जाँच करने चकरबेढ़ा जाएंगे आपको बताते चले की मस्तूरी क्षेत्र में लगातार सरकारी उचित मूल्य की कई दुकानों में ग़फ़लत सामने आई हैं जिसके बाद उनको निलंबित किया गया हैं।

इन उचित मूल्य की सरकारी दुकानों कों किया गया निलंबित

शासकीय उचित मूल्य दुकान
1. मस्तूरी
2. केवतरा
4. केवटाडीह भूतहा

उक्त दुकानों के वितरण में अनियमितता,खाद्यान्न के हेराफेरी व समय पर दुकान नहीं खोलने एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली को प्रभावित करने पर छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के उल्लंघन करने पर निलंबित व बर्खास्त किया गया।

Related Articles

Back to top button