विधायक राजेश अग्रवाल का भतीजा बताकर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को गाली गलौज धमकी देने के मामले राकेश अग्रवाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज।
FIR has been filed against Rakesh Agarwal for abusing and threatening a traffic police officer by claiming to be the nephew of MLA Rajesh Agarwal.
विधायक राकेश अग्रवाल का बयान आया सामने कहा मेरे परिवार का नहीं है सदस्य
नयाभारत सितेश सिरदार:–
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सरगुजा जिले में ट्रैफिक सहायक उप निरीक्षक हिजनुस कुजूर ने ड्यूटी के दौरान पिकअप को रोका तो पिकअप मालिक ने खुद को अंबिकापुर विधायक का भतीजा बताते हुए गाली-गलौज किया। उसने कहा कि जानते नहीं मैं कौन हूं, अंबिकापुर विधायक का भतीजा हूं। मेरे गाड़ी का चालान मत काटना वरना तुम्हारा ट्रांसफर बस्तर करवा दूंगा। ASI की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
उक्त पूरे मामले मे विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पूरे मामले में ट्रैफिक सहायक उपनिरीक्षक के साथ गाली गलौज कर अपराध दर्ज लखनपुर थाने का मामला प्रकाश में आया है जो कि उक्त व्यक्ति हमारे परिवार का सदस्य नहीं है और न हीं हमरे द्वारा उक्त आरोपी राकेश अग्रवाल मंगलम का कोई संबंध है अगर कोई भी व्यक्ति विधायक का नाम बदनाम करने का प्रयास करता है ऐसे लोगो के खिलाफ कानून के तहत अपना काम करने को स्वतंत्र है। इस तरह के घटना से मै खुद बहुत आहत हूं ।
मैं खुद भी यह चाहता हूं कि इस तरह की घटना की पुनर्वित्त ना हो और दोषी को कानून के तहत कार्यवाही की जाए ,और जांच कर उचित कार्यवाही करे।वहीं कुछ मेरे मीडिया के मित्र द्वारा आरोपी को हमारे संबंधी रिश्तेदार और परिवार का सदस्य बताया है जो कि पूरी तरह गलत है राकेश मंगल हमारे रिश्तेदार नहीं है।