CG – जगदलपुर में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, नगर सेना तथा एस डी आर एफ के जवानों द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं,द्वारा निबंध, रंगोली, चित्रकला एवं विभिन्न अग्नि दुर्घटना घटित वाले क्षेत्र में पंपलेट लगाकर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया…

जगदलपुर। महानिदेशक, निर्देशक एवं उपमहानिरीक्षक नगर सेना अग्निशमन आपातकालीन सेवाएं मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जिला जगदलपुर में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं ,नगर सेना तथा एस डी आर एफ के जवानों द्वारा दिनांक 14 /4./2025 से 21./4./25 तक अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पूरे शहर में रैली।
स्कूली छात्र-छात्राओं,द्वारा निबंध, रंगोली ,चित्रकला एवं विभिन्न अग्नि दुर्घटना घटित वाले क्षेत्र में पंपलेट लगाकर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया और अंत में आज बस्तर यूनिवर्सिटी में अध्यनरत छात्र-छात्राओं प्राध्यापकों के समक्ष आग ,आग बनने का कारण और आग बुझाने के सिद्धांत और आग बुझाने के उपकरण के बारे में जानकारी दिया गया।
साथ ही स्कूली बच्चे एवं यूनिवर्सिटी के बच्चों के समक्ष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, और अंत में पूरे सप्ताह भर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिए।
स्कूली एवं विभागीय सैनिकों को आज अग्नि सुरक्षा सप्ताह समापन दिवस के रूप में मुख्य अतिथि सी पी बघेल अपर कलेक्टर सर के कर कमल द्वारा सभी प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
अंत में बघेल सर द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत होने वाले विभिन्न प्रकार के दुर्घटनाओं के बचाव के बारे में उद्बोधन दिया गया और जवानों को बधाइयां देकर अग्नि सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2025 के कार्यक्रम का समापन किया गया।