छत्तीसगढ़

CG – पिकअप में लगी आग, एक-एक कर ब्लास्ट हुए गैस सिलेंडर, धमाकों से मची अफरा-तफरी……

महासमुंद। नेशनल हाइवे 53 पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप वाहन में आग लग गई। पिकअप में रखा गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गए है। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठी। राहत की बात रही कि चालक समय रहते वाहन से बाहर आ गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुई।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के छुईपाली के पास का है। पिकअप गैस सिलेंडर से भरा हुआ था। अचानक वाहन में आग लग गई। जिसके बाद चालक सावधानी बरतते हुए वाहन से बाहर आ गया। देखते ही देखते सिलेंडर वाहन से बाहर आकर ब्लास्ट हो गए। जोरदार धमाके से इलाका दहल उठा। आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई पड़ी।

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button