छत्तीसगढ़जिला समाचारराजनीती

CG ब्रेकिंग न्यूज़:रिसाली निगम के पांच कांग्रेसी पार्षद भाजपा में शामिल…… क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाध्यक्ष द्वारा गमछा भेंट कर किया स्वागत…… पार्टी के लिए कार्य करने का लिया निर्णय……

CG Breaking News: Five Congress councilors of Risali Corporation joined BJP. Regional MLA and District President welcomed them by presenting a towel. Decided to work for the party.

22/मार्च/2025 दुर्ग:-नगर पॉलिक निगम रिसाली के पांच कांगेसी पार्षद आज काँग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।भाजपा में शामिल होने वाले पार्षदो में प्रमुख़ रूप से पूर्व एल्डरमेन प्रेमचद साहू की पत्नी रुआबांधा की पार्षद श्रीमतीं सारिका साबू, मरोदा टैंक की पार्षद श्रीमतीं सरिता देवागन, मौहारी मरोदा की पार्षद ईश्वरी साहू,स्टेशन मरोदा के पार्षद निगम सिह व नेवई के पार्षद परमेश्वर शामिल है। आज नेहरू नगर के चौहान इम्परियर हाल में बिहार दिवस का आयोजन किया गया है।जिसमे दूर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चन्द्राकर,भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द कौशिक की उपस्थिति में भगवा गमछा पहन कर भाजपा में शामिल हुए ।ज्ञात हो की स्टेशन मरोदा के पार्षद निगम सिह व नेवई के पार्षद परमेश्वर ने निर्दलीय चुनाव जीतकर काँग्रेस में शामिल हुए थे।जिन्हे नगर पालीक निगम रिसाली में एम् आई सी सदस्य भी बनाया गया था।लेकिन इन दोनो पार्षदो ने तीन साल के भीतर निर्दलिय से कांग्रेस फिर अब भाजपा में शामिल हो गए है..!!

Related Articles

Back to top button