CG – व्याख्याता प्रमोशन : व्याख्याता के पद पर प्रमोशन हेतु काउंसिलिंग की तारीख जारी, इन दस्तावेजों के साथ होना होगा उपस्थित, जानिये काउंसिलिंग के दिशा निर्देश…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने व्याख्याता एलबी के पद पर पदोन्नति हेतु काउंसिलिंग की सूचना जारी कर दी है।
व्याख्याता / व्याख्याता एलबी टी संवर्ग के पद पर पदोन्नति उपरांत पदस्थापना हेतु समस्त संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर विषयवार पदोन्नत व्याख्याता के काउंसिलिंग हेतु सूची विभागीय पोर्टल eduportal.cg.nic.in में 12.09.2025 को अपलोड की गई थी।
15 सितम्बर तक प्राप्त दावा आपत्तियों के निराकरण उपरान्त रिक्त पद एवं काउंसिलिंग हेतु सूची आज विभागीय पोर्टल eduportal.cg.nic.in में अपलोड की जा रही है।
काउंसिलिंग की तारीख जारी
काउंसिलिंग 25 सितम्बर 28 सितंबर तक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (बीटीआई मैदान) शंकर नगर रायपुर में आयोजित की जा रही है।
काउंसिलिंग निर्देश
1. काउंसिलिंग में प्रतिदिवस दोनों कक्षों में प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में है।
2. काउंसिलिंग प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ की जायेगी।
3. व्याख्याता टी संवर्ग अन्तर्गत संचालित शालाओं के समस्त रिक्त पदों की सूची विषयवार काउंसिलिंग के पूर्व पदोन्नत व्याख्याता/व्या. (एल.बी.) के अवलोकन हेतु सूचना के रूप में Eduportal पर प्रदर्शित किया गया है एवं काउंसिलिंग के दिन भी उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा।
4. काउंसिलिंग शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (बी.टी.आई. मैदान) शंकर नगर रायपुर में की जायेगी।
5. सभी पदोन्नत व्याख्याता/व्या. (एल.बी.) को वर्तमान संस्था में कार्यरत होने एवं मूल पदस्थापना की जानकारी संबंधी संस्था प्रमुख द्वारा जारी प्रमाण पत्र लाना होगा। पहचान सुनिश्चित करने हेतु शासन द्वारा मान्य फोटो युक्त पहचान पत्रों में से कोई एक अनिवार्यतः लाना होगा।
6. यदि पदोन्नत व्याख्याता/व्या. (एल.बी.) दिव्यांग है, तो उसे दिव्यांगता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उसे सामान्य अभ्यर्थी मान्य किया जावेगा।
7. काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं होने वाले तथा काउंसिलिंग में उपस्थित होने पर भी स्थान का चयन करने से इंकार करने वाले पदोन्नत व्याख्याता/व्या. (एल.बी.) की शेष बचे रिक्त पद पर पदस्थापना संचालनालय द्वारा की जायेगी।
8. पदस्थापना आदेश विभागाध्यक्ष द्वारा काउंसिलिंग दिवस में ही जारी किया जाएगा।
9. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में विषयवार रिक्त पदों पर केवल महिला अभ्यर्थियों की पदस्थापना की जायेगी। अतः पुरुष वर्ग के अभ्यर्थी उक्त संस्था का चयन न करे।
10. संभाग से प्राप्त रिक्त पदों की जानकारी में यदि त्रुटिवश स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी) माध्यम विद्यालयों के अंग्रेजी माध्यम के रिक्त पद काउंसिलिंग में प्रदर्शित होते है तो उनका चयन न करें।