खेल

SPORTS – एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान सूर्या कप्तान तो गिल बनाए गए उपकप्तान इनकों मिली जगह पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। 15 खिलाड़ियों की सूची में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल किए गए हैँ।

भारत इसमें अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह टीम इस टूर्नामेंट में उतरेगी। वहीं, शुभमन गिल भी यह टूर्नामेंट खेलते दिखेंगे। उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले भारतीय टीम ने पिछली बार जब इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में टी20 खेला था तो उसमें शुभमन नहीं थे। शुभमन की इस टीम में वापसी हुई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस खत्म हो चुका है। वह भी एशिया कप में खेलते दिखेंगे।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Related Articles

Back to top button