छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 13 से भगवती सुरेश खटकर जीत की प्रबल दावेदार जनसम्पर्क के दौरान मिल रहें सपोर्ट से हुई उत्साहित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचपेड़ी के भगवती सुरेश खटकर को जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 13 से अपना प्रबल दावा पेस किया है अभी तक जनसम्पर्क में लोगों का जो समर्थन मिल रहा है उसको देखते हुए लोंग यही कह रहें है की युवा महिला प्रत्याशी नें जो अभी तक मेहनत किया है उसका असर अब दिखने लगा है क्षेत्र में जैसा जन समर्थन इनको मिल रहा है उससे उनका हौसला बढ़ा हुआ है और अन्य प्रत्याशी से कही आगे दिख रही है बताते चलें की महिला हो या पुरुष सभी के बीच इनकों इनकी स्वच्छ साफ और बेदाग छवि के कारण सभी एक मौका देनें की बात कह रहें है और इनके पक्ष में माहौल देखकर सभी जीत की अग्रिम बधाई देनें से नहीं रुक पा रहें हैं कई गाँव की आम जनता ने भगवती सुरेश खटकर के ऊपर भरोसा जताते हुए कहां है कि बिजली सीसी रोड पानी आदि जो मुलभुत की समस्या ग्रामीणों कों हो रही है उनको यही पद में आने के बाद दूर करेंगे।

Related Articles

Back to top button