छत्तीसगढ़

CG : कांग्रेस के पूर्व विधायक हुए सड़क हादसे का शिकार,कुंभ से लौटते वक्त तेज रफ्तार जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे और 'छत्तीसगढ़ के गांधी' के रूप में प्रसिद्ध बोधराम कंवर एक सड़क हादसे में घायल हो गए।

डेस्क : कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे और ‘छत्तीसगढ़ के गांधी’ के रूप में प्रसिद्ध बोधराम कंवर एक सड़क हादसे में घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान कर बीती रात वापस लौट रहे थे।

मोरगा पुलिस चौकी के पास केंदई गांव में चालक भूपेंद्र यादव को नींद आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थर से टकरा गई। घटना में बोधराम कंवर के साथ उनके भाई दया राम कंवर और कदम यादव भी घायल हुए हैं

हादसे के वक्त गाड़ी में 4 लोग सवार थे, जिनमें दो अन्य लोगों को गंभीर चोट लगी है। सभी घायलों को कटघोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर के पुत्र पुरुषोत्तम कंवर सहित स्थानीय कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button