उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात, दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक सियासी हलचल तेज…

देहरादून: पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ओम बिरला को प्रदेश में घटित पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. साथ ही पूर्व मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष को चारधाम यात्रा 2025 में आने का निमंत्रण दिया. इस मुलाकात के बाद अब दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक सियासी हलचल भी तेज हो गई है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल केंद्रीय कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. दरअसल, 21 फरवरी 2025 को बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ समाजिक संगठनों ने भी उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जगह-जगह प्रेमचंद का पुतला फूंका गया. मामला गर्माने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने खेद भी जताया था. लेकिन विवाद थमने की जगह बढ़ता जा रहा था, ऐसे में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

इसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल का दिल्ली जाना कई तरह की चर्चाओं को भी बल दे रहा है. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में कुछ अन्य केंद्र नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और प्रदेश में हुए इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देंगे.

Related Articles

Back to top button