छत्तीसगढ़जिला समाचार

नदी से रेत उत्खनन को लेकर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कलेक्टर को लिखे पत्र

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा के पूर्व विधायक एवमजिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बेरला से लेकर बेमेतरा तक शिवनाथ नदी पर बने हुए विभिन्न एनीकेट को बिना शासन के अनुमति से खोलने तथा उसमें से पानी बहाकर रेत का उत्खनन कर रहे रेत माफियाओं पर लगाम लगाने तथा बेमेतरा में हो रहे भारी पानी के संकट को दृष्टिगत रखते हुए जल संरक्षण हेतु कलेक्टर बेमेतरा को पत्र लिखा है जिसमें मांग की गई है कि सत्ताधारी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मानवता को तक में रखकर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला विकासखंड से लेकर बेमेतरा विकासखंड के सीमा में बहने वाली शिवनाथ नदी में बने विभिन्न एनीकेट को भाजपा कार्यकर्ता बिना किसी शासकीय अनुमति के खोल रहे हैं तथा नदी से पानी बहाकर एनीकेट से रेट उत्खनन के कार्य में लगे हुए हैं जिसमें प्रशासन मुक दर्शक बनकर सत्ताधारी भाजपा कार्यकर्ताओं का संरक्षक बना हुआ है जिस पर अभिलंब रोक लगाने तथा भीषण गर्मी को देखते हुए एवं बेमेतरा में हो रहे पानी की दिक्कत को ध्यान में रखकर एनीकेट को सुरक्षित रखने हेतु कहां है इस दौरान पूर्वविधायक ने आरोप लगाया कि सत्ताधीशो के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ता मानवता को भूलकर जहां एक और पूरे बेमेतरा में पानी की कमी से हाहाकार मचा हुआ है भाजपा कार्यकर्ता अपने आकाओं के इशारे पर रेत उत्खनन के लिए एनीकेट को खोल रहे हैं और पानी बहाकर शासन को लाखों करोड़ों का चूना लगाते हुए बिना अनुमति के रेत बेचने में लगे हुए हैं पूर्व में भी खमरिया एम से लगभग 2000 ट्रक रेत की चोरी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई लेकिन प्रशासन मूंक दर्शक बनकर सत्ताधारी कार्यकर्ताओं को संरक्षण प्रदान करने में लग रहा है चुकी अब बात बेमेतरा की जनता पर आ गई है बिन पानी सब सुन है ऐसे में सत्ताधारियों की मनमानी नहीं चलेगी जनहित के लिए अगर आंदोलन भी करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे

Related Articles

Back to top button