जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:जीनियस पब्लिक स्कूल साजा के चार बालक राष्ट्रीय प्रतियोगिता क्रिकेट खेलेंगे गोवा में

बेमेतरा :जीनियस पब्लिक स्कूल साजा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:अखिल भारतीय U -17 राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 बालक का आयोजन 23 से 27 अप्रैल 2025 तक पणजी गोवा में किया जा रहा है इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीनियस पब्लिक स्कूल साजा के चार बालक आयुष पटेल, त्रिदेव पटेल, यमन पटेल एवं अभिषेक का चयन हुआ है शाला के अध्यक्ष झग्गर वर्मा, डायरेक्टर योगेश बागरेचा, मनीष राजपूत एवं प्राचार्य धनंजय सिंह द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद देकर रवाना किया गेम कोच वोकेश कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्य संचालित हुआ है

Related Articles

Back to top button