छत्तीसगढ़

ससुर बहू के साथ चार युवकों ने किया मारपीट रिपोर्ट दर्ज।

Oplus_16908288
((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरजा में ससुर बहू के साथ गांव के ही चार युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। वहीं लखनपुर पुलिस विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है। प्रार्थी विलास राम पिता स्वर्गीय मुड़री उम्र 70 वर्ष ग्राम कोरजा देवला पारा निवासि ने लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की 31 अक्टूबर दिन शुक्रवार की रात लगभग 10 घर के पास कुछ बच्चे शोर मचा रहे थे इसी दौरान प्रार्थी विलास राम और उसकी बहू सोनी खांडे घर से बाहर आकर बच्चों को डांटकर शांत कर रहे थे। वहीं पास पड़ोस के सुनील खांडे, रूपेश खांडे ,सुरेंद्र महिलांगे, विकेश महिलागे ने समझा कि हम लोगों को डांट रहे इसी बात से नाराज होकर चारों युवकों ने प्रार्थी विलास राम को गाली गलौज कर हाथ मुक्के और डंडे से मारना शुरू कर दिया। विलास राम की बहु सोनी खांडे बीच बचाव करने पहुंची तो युवकों ने हाथ मुक्के से मारपीट किया। जिससे ससुर बहू सिर के हाथ बाह पीठ में चोट लगने पर दोनों घायल हो गए, वही 1 नवंबर दिन शनिवार की शाम लगभग 4 बजे लखनपुर थाना पहुंच विलास राम ने रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया लखनपुर पुलिस धारा 296 (b) 351(3)115 (2)3,5 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button