अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री राजेश अग्रवाल के परिजनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा निशुल्क वस्त्र वितरण।
Free distribution of clothes by the family members and workers of Minister Rajesh Agarwal in Ambikapur Assembly constituency.
((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):मानवीय सेवा और सामाजिक दायित्व की भावना को साकार करते हुए मंत्री राजेश अग्रवाल के परिजनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उदयपुर विकासखंड के भादवाही प्राथमिक शाला सहित क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में निशुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर विद्यालयों के बच्चों को नए कपड़े प्रदान किए गए। वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और स्कूल का वातावरण उत्साह से भर गया। कार्यक्रम में मंत्री जी के परिजनों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए नियमित रूप से विद्यालय आने की प्रेरणा दी।वस्त्र वितरण कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। परिजनों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर किए जाते रहेंगे।
गांव के वरिष्ठजनों ने मंत्री राजेश अग्रवाल और उनके परिवार के इस पहल की सराहना की तथा इसे बच्चों के लिए प्रेरणादायी बताया।निशुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यरूप से नीरजअग्रवाल , गोल्डीअग्रवाल, मुकेशअग्रवाल ,सरपंच भगवाही ठाकुर, विजय यादव जनपद जनपद सदस्य शशि शर्मा प्रधान पाठक अनुरेखा गुप्ता शिक्षक सहित
काफी संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।