ग्राम पंचायत लैंगा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन – स्वास्थ्य जांच कर वितरण की गई दवाईयां।
Free health camp was organized in Gram Panchayat Langa, – health checkup was done and medicines were distributed
**नयाभारत सितेश सिरदार)):**
जरूरत मंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के दृष्टिगत सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत सरहदी ग्राम पंचायत लैंगा के पंचायत भवन में आज 11 जुलाई दिन शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में संपन्न हुई।बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शिविर में पहुंच निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार का लाभ उठाया।
आयोजित शिविर में स्थानीय तथा आसपास के गांवों से आकर सैकड़ों बीमार मरीजों ने शिविर में उपस्थित होकर चिकित्सकीय परामर्श जांच के बाद निःशुल्क दवाइयां प्राप्त किया। शिविर में खास तौर पर मौसमी बुखार, सर्दी-खांसी, कमजोरी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह तथा दूसरे अन्य सामान्य बीमारियों की जांच कर तत्काल उपचार किया गया।
इस अवसर पर डॉ. हिमांशु जायसवाल ने बताया कि,
“ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं, ऐसे में हम लगातार निःशुल्क शिविरों के माध्यम से जरूरत मंदों को सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं। निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दिये जाने का मकसद है कोई भी असहाय व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।”
ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण इलाकों में होते रहने चाहिए। ताकि बिमारो को चिकित्सा सुविधा मिलता रहे। शिविर वरदान साबित हो रहा हैं। साथ ही उन्होंने डॉक्टर टीम के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्रामीणों की मांग है कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समय-समय पर होता रहे। ताकि ग्रामीणजन समय रहते अपनी बीमारियों की पहचान कर उपचार प्राप्त करा सकें।