धमतरी के 14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन…
धमतरी…जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग, धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दौड़ का भव्य आयोजन आगामी 14 अगस्त 2025, गुरुवार को किया जा रहा है। यह आयोजन आज़ादी के महोत्सव की कड़ी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व पर देशभक्ति की भावना को जागृत करने, स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व को रेखांकित करने तथा जन-जन में राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
दौड़ का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे स्थानीय गांधी चौक मैदान (सिटी कोतवाली) से किया जाएगा। दौड़ का निर्धारित मार्ग इस प्रकार होगा— गांधी चौक मैदान -गोलबाजार -घड़ी चौक -भगवती लॉज -देवश्री टॉकीज रोड -शिव चौक -सेंचुरी गार्डन- गांधी चौक मैदान पर समापन।
विशेष आकर्षण एवं सहभागिता
इस अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, नगर निगम के पदाधिकारी, विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी, खेल संघों के पदाधिकारी, प्रेस प्रतिनिधि एवं आमजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज एवं बैनर के साथ दौड़ के दौरान युवाओं एवं बच्चों का उत्साह देखने को मिलेगा।
दौड़ के दौरान प्रतिभागियों की सुविधा हेतु पेयजल की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सकीय दल एवं यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग की विशेष टीम तैनात रहेगी।
जिला खेल अधिकारी श्री पीयूष तिवारी ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में भाग लें और अपने परिवार, मित्रों एवं सहकर्मियों को भी शामिल होने के लिए प्रेरित करें, ताकि स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हम सभी मिलकर एकता, भाईचारे और देशभक्ति का संदेश पूरे जिले में फैला सकें।