छत्तीसगढ़

CG – इंस्टाग्राम के माध्यम से किया था दोस्ती, फिर प्यार में बदल गया, नाबालिक को शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, फिर जो हुआ, आरोपी गिरफ्तार…

नाबालिक को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफ़लता मिली

इंस्टाग्राम के माध्यम से किया था दोस्ती जिला बरेली उत्तर प्रदेश का आरोपी गिरफ्तार

मामला थाना कोतवाली जगदलपुर

नाम आरोपी :- संजीव कुमार पिता सुन्दर लाल उम 25 साल निवासी ग्राम नाथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली, उत्तर प्रदेश ,

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा महिलाओँ व बच्चों संबंध अपराध में पुलिस के द्वार गंभीरता पूर्व विशेष रुचि लेकर संवेदना पूर्वक कार्य कर रही है, इसी तारतम्य में जबरन भगा कर ले जाने व बलात्कार करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफ़लता मिली है ग्यात हो कि प्रार्थी दिनांक 24.01.25 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी बेटी पीडिता दिनांक 13.01.25 को रात्रि 8:30 बजे करीब घर वापस आई रात्रि में प्रार्थी की बेटी घर पर नहीं थी आस-पास पता तालाब पूछताछ कि कहीं पता नहीं चलने पर थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करें अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु जिला बरेली उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर रवाना किया गया।

टीम के द्वारा वहाॅ पहुंचकर, आरोपी संदेही को टीम द्वारा घेराबंदी कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर नाबालिक को इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर अपने साथ शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाना व जबरन शारीरिक संबंध बनकर बालात्कार करना काबुल करने पर वापस थाना लाया गया।

आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 137(2),87,64, 64(2)(m) Bns 06 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा हैं।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – निरीक्षक शिवानंद सिंह
सहा.उपनिरी. – कमलेश निर्मलकर
प्रआर. – क्षमा साहू
आरक्षक – संतु बंजारे .अशोक मिंज

Related Articles

Back to top button