संघर्ष से सफलता तक: भीलवाड़ा निवासी आशुतोष शर्मा ने RJS परीक्षा में हासिल की 12 वीं रैंक

भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी के आशुतोष शर्मा ने भी राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। आशुतोष ने बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस परीक्षा में कुल.188 अंक प्राप्त किए है। उन्होंने इस परीक्षा के लिए तैयारी वर्ष 2020 में जब दिल्ली विश्वद्यालय से कानून में स्नातक करने के लिए जब एडमिशन लिया तब से ही शुरुआत कर दी थी और पिछले वर्ष भी यह परीक्षा दी थी और साक्षात्कार भी दिया था लेकिन सफल नहीं हो पाए लेकिन वह इस असफलता से निराश नहीं हुए और तैयारी जारी रखी और इस वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने में कामयाब हुए। आशुतोष शर्मा के पिताजी गणेश लाल शर्मा पेशे से अधिवक्ता है और वह पहले भी कभी पिताजी के साथ न्यायालय जाते थे उनका ध्यान हमेशा डाइस पर बैठे न्यायाधीश की तरफ ही रहता था। आशुतोष शर्मा राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्य पीठ में सहायक अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर भी पदस्थापित रहे है। वर्ष 2025 में जारी हुए परिणाम में कुल 44 अभ्यर्थी सफल हुए है, जिसमें मधुलिका यादव ने 205.5 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष कुल 44 अभ्यर्थियों में से 28 महिलाएं जज बनी है और टॉप 10 अभ्यर्थियों में से 9 महिला जज है।