CG – कुकुर्दीकला में पूर्ण शराब बंदी अब यहाँ शांति सुकून और परस्पर निर्भरता सरपंच और जनपद सदस्य नें कही ये बात जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा का ग्राम पंचायत कुकुर्दीकला आसपास के गांव के लिए मिसाल बन चुका है यहां जिस तरह से जनपद सदस्य जमुना पैकरा और सरपंच प्रभौतिन पैकरा नें गांव को शराब मुक्त कर दिया इनकी शानदार सूज बुझ और नशा के विरोध में उठाए गए कदम नें गांव वालों को ख़ुशी मुस्कान शांति दिया हैँ इनके साथ कुछ युवक भी शामिल हैँ जिनमें सरपंच पति कृपाल सिंह पैकरा उपसरपंच राजेंद्र पैकरा कृपा शंकर पैकरा अजित पैकरा राहुल पैकरा जितेश पैकरा आदि शामिल हैँ इनके द्वारा भी गाँव में शराब बंदी के लिए कड़ी मेहनत मशक्कत किया गया हैँ यही वो युवक हैँ जिनके साथियों द्वारा अवैध शराब बेचने वालों की सुचना सरपंच तक पहुंचाई जाती थी फ़िर सरपंच उनपर कार्रवाई करते थे आज गाँव में एक भी ऐसा सदस्य नहीं हैँ जो इस गोरख धंधे में लिपटा हो अब गाँव में शराब को लेकर सब जागरूक हो गए हैँ और इसके खिलाफ हो गए हैँ इसका असर भी अब दिखने लगा हैँ जो लोंग नशे के लत में पड़ कर काम धाम नहीं किया करते थे वो अब गाँव में आपको फालतू घूमते नहीं दिखेंगे सब किसानी मेहनत मजदूरी में लग गए हैँ।
कैसे हुआ संभव…
जनपद सदस्य जमुना पैकरा बताती हैँ की गाँव की महिलाए अवैध शराब बेचने पिने पिलाने व नशे के कारण ज्यादा पीड़ित थी आए दिन शराब के कारण किसी ना किसी के घर घरेलु हिंसा हुआ करता था सड़क किनारे सार्वजनकी जगहों पर अशांति कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जाती थी जिसके कारण गाँव का माहौल ख़राब हुआ करता था अब गाँव में शांति हैँ सुकून हैँ इसका श्रेय सरपंच प्रभौतिन पैकरा और गाँव की महिलाओं को जाता हैँ।
सरपंच नें रखा था इनाम…
सरपंच पति कृपाल सिंह पैकरा बताते हैँ की यहाँ अवैध शराब बेचने और पिने पिलाने वाले की सुचना देनें वालों के लिए 25000 हजार का नगद इनाम रखा गया था और जो भी ब्यक्ति सुचना देता और यह सत्य निकलता उनको नगदी इनाम दिया भी गया यही कारण हैँ की आज गाँव में किसी की हिम्मत नहीं हैँ की यहाँ कोई शराब बेचे या तस्करी करें।
पुलिस नें किया सहयोग…
पचपेड़ी पुलिस नें भी इस कार्य में भरपूर सहयोग किया हैँ जितना यहाँ सरपंच जनपद सदस्य गाँव की महिलाओं व युवाओं नें शराब बंदी मुहीम का समर्थन किया उतना ही पचपेड़ी पुलिस और थाना प्रभारी नें सहयोग दिया हैँ तब जा कर ये गाँव शराब मुक्त हुआ हैँ अब गाँव वाले ख़ुशी ख़ुशी जीवन यापन कर रहें हैँ और दूसरे गाँव वाले भी यहाँ को देख कर शराब बंदी की राह पकड़ रहें हैँ।