G – ग्राम पंचायत धमनी के निर्विरोध उप सरपंच बने युवराज साहू…

CG – ग्राम पंचायत धमनी के निर्विरोध उप सरपंच बने युवराज साहू…
सरपंच पंच सहित ग्राम वासियों ने दी बधाई व शुभकामनाएं…
सक्ती। जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत धमनी में 8 मार्च शनिवार 2025 को ग्राम पंचायत धमनी के सरपंच व 15 वार्ड के पंचों द्वारा सर्व सहमति से उपसरपंच का निर्विरोध चयन किया हैं जिसमें उपसरपंच ग्राम पंचायत धमनी के वार्ड क्रमांक 04 के पंच युवराज साहू को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया है युवराज साहू एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय रहते हैं उनके उप सरपंच बनने से लोगों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है ग्राम वासियों ने युवराज साहू को बधाई और शुभकामनाएं दिए हैं।
उप सरपंच का परिचय एवं कार्य
उप सरपंच ग्राम पंचायत के अंदर एक महत्वपूर्ण पद होता है जो सरपंच की अनुपस्थिति में पंचायत का कार्यभार संभालता है यह लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत निर्वाचित होता है और पंचायत की नीतियों के कार्यन्वयन मे मदद करता है।