छत्तीसगढ़

CG – ग्राम हरवेल में ईष्ट देवी-देवताओं को सेवा अर्जी कर मनाया गया गायता पटेल जोहारनी कार्यक्रम…

ग्राम हरवेल में ईष्ट देवी-देवताओं को सेवा अर्जी कर मनाया गया गायता पटेल जोहारनी कार्यक्रम

आदिवासी पारम्परिक वेशभुषा रिति रिवाजों में दिखाई दिए

फरसगांव/विश्रामपुरी। अंचल में नवाखानी का पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार को बासी तिहार के दिन गायता पुजारी पटेल त्यौहार मनाया जाता है नयाखानी के दूसरे दिन मनाया जाने वाला त्योहार को गायता पटेल जोहारनी कहा जाता है, ग्रामीण अंचलों में इस त्योहार को परंपरा अनुसार मनाते हैं। यहां पर इस त्योहार को उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इसी कड़ी में कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित गोंडवाना भवन उपखंड में गायता पटेल जोहारनी पर्व सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर ईष्ट देवी देवताओं को सेवा अर्जी कर किया गया उसके बाद गायता पुजारी पटेल जोहारनी कार्यक्रम मनाया गया।

गली मोहल्ले से होते हुए जाते हैं उक्त कार्यक्रम में सुबह से ही युवा संगठन के सदस्य आदिवासी युवा प्रभाग सियानगण बाजा गाजा के साथ पारा मोहल्ले में भ्रमण किया और, आदिवासी ‘परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया गया आदिवासी समाज के लोग वेशभूषा व रीति-रिवाजों में दिखाई दिया।

इस अवसर पर ग्राम हरवेल के सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम, उपसरपंच अनिता घड़वा मंडावी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश मरकाम,बलराम मंडावी , धनसाय मंडावी, माता पुजारी रामलाल मंडावी, मंगतर मंडावी (गायता), लछिमनाथ मंडावी (पटेल)
पनकु राम मरकाम, केशव मंडावी, लच्छुराम मंडावी, सनित मंडावी, पप्पू मरकाम, संतोष मंडावी, पंच्छु राम मंडावी, हरिलाल मंडावी, बलराम मरकाम, कमेलाल मंडावी, चमन नेताम, सनत मरकाम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button