CG – पहलगाम में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले की कर्मचारियों ने निंदा करते मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई : गजेंद्र

पहलगाम में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले की कर्मचारियों ने निंदा करते मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बस्तर जगदलपुर के कर्मचारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी की गोलीबारी से 27 निर्दोष हिंदू भारतीयों के नृहंस हत्या का विरोध करते हुए कैंडल जलाकर तथा 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया। तथा भारत सरकार से दोषियों व साजिशकर्ता पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपेक्षा की गई।
श्रद्धांजलि सभा में संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, संभाग अध्यक्ष अतुल शुक्ला, जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, संजय चौहान, आर पी मिश्रा, जी एल यादव ,मनीष श्रीवास्तव, संजय वैष्णव, प्रेम ठाकुर, मोतीलाल वर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा, आशा दान के अलावा टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, शिव चंदेल, समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे आदि उपस्थित रहे।