छत्तीसगढ़

CG – जगह जगह विराजे गणेश पातरीपारा में गणेश चतुर्थी की धूम…

जगह जगह विराजे गणेश पातरीपारा में गणेश चतुर्थी की धूम

फरसगांव/हरवेल। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केरागांव के आश्रित ग्राम पातरीपारा में बीते दिनों पंडालों में विराजे गणेश अंचल में भी धुमधाम के साथ मनाया गया गणेश चतुर्थी पर बुधवार को पड़ालों में गणपति बप्पा जगह-जगह सजे पूजा पंडालों में विराजमान किया गया। पहले दिन की शुरुआत पूजा गणपति बप्पा की पूजा कर की गई।

इससे ग्रामीण इलाकों में गणेशोत्सव की धूम रही। श्रद्धालु गणपति की आराधना में डूब गए। श्रद्धालुओं ने भोग के रूप में मोदक, केला, सेव, बतासा व लाची दाना चढ़ाए। जिसमें युवा गणेश समिति पातरीपारा के सदस्य कीर्तन भजन करते हुए नजर आए इसी तरह बासकोट, लिहागांव में भी धुमधाम के साथ मनाया गया गणेश चतुर्थी पर्व, जिसमें गांव के श्रद्धालु भक्त पुजारी राम कुमार मरकाम, छबिलाल , मंदि राम, नाथूराम, नोहर लाल, महेश, रामलाल, जशवीर, श्रवण, गोरशु, आदि मौजूद रहे।

फरसगांव/हरवेल ~ कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केरागांव के आश्रित ग्राम पातरीपारा में बीते दिनों पंडालों में विराजे गणेश जी अंचल में भी धुमधाम के साथ मनाया गया गणेश चतुर्थी पर बुधवार को पड़ालों में गणपति बप्पा जगह-जगह सजे पूजा पंडालों में विराजमान किया गया। पहले दिन की शुरुआत पूजा गणपति बप्पा की पूजा कर की गई।

इससे ग्रामीण इलाकों में गणेशोत्सव की धूम रही। श्रद्धालु गणपति की आराधना में डूब गए। श्रद्धालुओं ने भोग के रूप में मोदक, केला, सेव, बतासा व लाची दाना चढ़ाए। जिसमें युवा गणेश समिति पातरीपारा के सदस्य कीर्तन भजन करते हुए नजर आए इसी तरह बासकोट, लिहागांव में भी धुमधाम के साथ मनाया गया गणेश चतुर्थी पर्व, जिसमें गांव के श्रद्धालु भक्त पुजारी राम कुमार मरकाम, छबिलाल , मंदि राम, नाथूराम, नोहर लाल, महेश, रामलाल, जशवीर, श्रवण, गोरशु, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button