छत्तीसगढ़

CG – मकान में हो रहा था गांजे का कारोबार : पुलिस ने रेड मारकर किया पर्दाफाश, लाखों के गांजे के साथ 2 कार जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार…..

रायगढ़। जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के बीचों-बीच बसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लंबे समय से एक मकान समेत अलग-अलग ठिकानों से चल रहे गांजा के अवैध कारोबार पर छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 100 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो कार को भी जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में गांजे का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मकान और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में गांजा तस्करी से जुड़े कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button