छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

बेमेतरा जिले के गौरव व राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन का डाइट परिवार ने किया आत्मीय अभिनंदन… नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन का कार्य अतुलनीय और अनुकरणीय है– घृतलहरे

डाइट

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:शिक्षा जगत के गौरव और जिले की आन बान शान, इस वर्ष के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन का आज जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में आगमन हुआ संस्थान के प्राचार्य जे के घृतलहरे ने डाइट परिसर पहुंचने पर उनका आत्मीय अभिनंदन व स्वागत किया तत्पश्चात डाइट प्राचार्य ने अपने कार्यालय में लेकर गए। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन ने प्राचार्य और व्याख्याता जी एल खुटियारे को मिठाई खिलाकर उन सब का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने खूब बधाई दिये और उनके यशस्वी जीवन के लिए मंगलमय शुभकामनाएं प्रदान किये। उन्हें खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान किये उन्होंने कहा कि आप अपनी लगन, मेहनत, प्रतिभा, के साथ खूब कार्य कीजिये और उत्साह के साथ बच्चों के लिए प्रतिदिन खूब मेहनत कीजिए अगला लक्ष्य आपका राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करना होना चाहिए हम सब की शुभकामनाएं आपके साथ है हमें विश्वास है कि आप इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने विद्यालयीन बच्चों के साथ खूब मेहनत करेंगे और अपने साथ-साथ अपने माता-पिता, विद्यालय, परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन करेंगे। इस खुशी के अवसर पर प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा कि शिक्षिका केवरा सेन अपनी प्रतिभा, अपनी लगन, अपनी मेहनत, अपने कार्य के बल पर इस ऊंचाई पर पहुंची है। वह हम सबके लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई है। उन्होंने जो कार्य किया है। वह अतुलनीय है, अविस्मरणीय है, और हमारे हजारों शिक्षक साथियों के लिए अनुकरणीय है नवाचारी केवरा सेन ने अध्यापन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है चाहे राष्ट्रीय सह साधन प्रतिभावान परीक्षा हो, चाहे जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हो, चाहे प्रयास विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा सभी में उनका योगदान अद्वितीय है। अनेकों प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स रहे हैं। ऐसे अद्वितीय प्रतिभा के धनी और नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन को प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने प्रदेश के सर्वोच्च शिक्षा सम्मान राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत किया है। जो बेमेतरा जिले के लिए अत्यंत गौरव की बात है।

Related Articles

Back to top button