अन्य ख़बरें

जनपद पंचायत उदयपुर के क्षेत्र क्र.04 से जनपद सदस्य पद हेतु गौरी कन्हाई राम बंजारा ने किया नामांकन पत्र दाखिल।

Gauri Kanhai Ram Banjara filed nomination papers for the post of district member from area no. 04 of District Panchayat Udaipur.


उदयपुर सितेश सिरदार:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है इसी बीच उदयपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से जनपद सदस्य (बी.डी.सी.) पद हेतु सरल,योग्य,शिक्षित एवं कर्मठ महिला प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा की धर्मपत्नी गौरी सिंह बंजारा के द्वारा अपने समर्थकों के साथ जनपद पंचायत उदयपुर में रिटर्निग ऑफिसर को नामांकन पत्र दाखिल किया। जनपद पंचायत उदयपुर क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलका,पलका,खोड़री,केशगवां के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित बी.डी.सी. प्रत्याशी गौरी कन्हाई राम बंजारा के द्वारा क्षेत्र के सभी गाँव के घर-घर जाकर देवतुल्य मतदाता भाई- बहनों से जनसंपर्क किया जा रहा है जिससे उन्हें जनता का खूब आशीर्वाद मिल रहा है जिससे गौरी सिंह बंजारा की दावेदारी मजबूत होते जा रही है। इस जनसंपर्क अभियान को लेकर क्षेत्र की जनता की प्रतिक्रिया भी सकारात्मक मिलने लगा है उनकी साफ छवि,मिलनसार स्वभाव और समस्याओं को तत्काल समाधान तक पहुंचाने की तत्परता ने क्षेत्रवासियों का विश्वास जीता है। गौरी कन्हाई राम बंजारा क्षेत्र के विकास एवं स्थानीय मुद्दों पर लगातार अपना कार्य को बखूबी लोगों के बीच निभा रहे हैं और अपना पूर्ण समय सामाजिक कार्यों में समर्पित भाव से मन लगाकर कर रहे हैं। वे क्षेत्र में हमेशा से जनता को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए कार्य करते रहे हैं,समाज के किसी भी वर्ग के लिए हमेशा उनके सुख-दुःखमें साथ खड़े मिलते हैं,सामाजिक गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने उन्हें क्षेत्र में लोकप्रियता दिलाई है। स्थानीय स्तर पर चाहे शिक्षा का मामला हो आर्थिक सहायता की बात हो या सामाजिक समरसता बनाए रखने की मुद्दा हो उन्होंने हर मोर्चे पर बढ़ चढ़कर योगदान दिया है। जनता के विश्वास और समर्थन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए गौरी कन्हाई राम बंजारा का कहना है कि अगर उन्हें क्षेत्र की जनता का विश्वास और समर्थन मिलता है तो मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ चुनाव में उतरकर लोगों की सेवा करूंगी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान और जनता के हक अधिकार की रक्षा मेरा प्राथमिक उद्देश्य रहेगा। क्षेत्र में उनका मिलनसार स्वभाव और हर वर्ग के प्रति सम्मान भाव ने ही उन्हें जनता के करीब लाया है,जनता के साथ संवाद में उन्होंने हमेशा स्पष्ट और पारदर्शिता बनाए रखी है जिससे क्षेत्र के विकास में उनके प्रति विश्वास गहरा हुआ है।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान

गौरी कन्हाई राम बंजारा पिछले कई सालों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर विशेष योगदान दे रही हैं। ग्रामीण विकास युवा मंडल उदयपुर के सचिव पद पर रहकर युवाओं के साथ लगातार कोरोना काल जैसे स्थिति में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने पर उन्हें सन 2019-20-2021 के दौरान स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम एवं जिला युवा मंडल पुरस्कार से दो बार 30-30 हजार रुपये का निवर्तमान कलेक्टर प्रशांत जी के हाथों सम्मानित हो चुकी हैं एवं महिला स्वयं सहायता समूह,युवा मंडल के माध्यम से महिलाओं, युवाओं की सर्वांगीण विकास के लिए समाज सुधारक के रूप में लगातार अपना सेवाएं दे रही हैं।

आम जनता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की प्रण

गौरी कन्हाई राम बंजारा इस क्षेत्र में जनपद सदस्य पद के लिए दूसरी बार अपना भाग्य आजमा रही है जिससे लोगों के बीच पूर्व परिचित चेहरा जनता को मिला है और इस बार पूर्ण बहुमत से गौरी कन्हाई राम बंजारा को क्षेत्र की जनता ने अपना नेता चुनने का मन बना लिया है। उनके कार्य करने की शैली ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रखा है और आम जनता को यह विश्वास और भरोसा है कि शासन के द्वारा मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित प्रत्याशी गौरी कन्हाई राम बंजारा के द्वारा हर घर में हर परिवार तक शासन की योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए एवं क्षेत्र के सड़क,पुलिया,पेयजल,आवास,पेंसन,राशन की सुविधा हेतु हर समय जनता के बीच खड़े रहने के लिए संकल्पित हैं। निश्चित रूप से देवतुल्य जनता के आशीर्वाद मिल रहे हैं और जनता के द्वारा उन्हें जनपद सदस्य के रूप में चुना जाता है तो वह क्षेत्र के विकास को नए आयाम पर ले जाएंगे,क्षेत्रवासियों की अपेक्षा पर खरा उतरने का वादा कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बताया कि जनता का समर्थन मिलता है तो वह क्षेत्र के हर तबके की समस्याओं को हल करने और लोगों की जीवन स्तर को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।उनकी प्राथमिकताएं शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं पर केंद्रित रहेगी। गौरी कन्हाई राम बंजारा के समर्थक और स्थानीय जनता का मानना है कि उनकी कार्यशैली और समर्पण को देखते हुए क्षेत्र को एक सशक्त नेतृत्व मिल सकता है,उनका अनुभव और कार्य कुशलता ईमानदार,छवि ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 को प्रगति और विकास की राह पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जनपद पंचायत चुनाव के इस दौर में गौरी कन्हाई राम बंजारा का बढ़ता जनसंपर्क और लोकप्रियता निश्चित तौर पर उन्हें चुनाव में एक प्रबल दावेदार के रूप में स्थापित करती है।

Related Articles

Back to top button