दीपावली से पहले गन्ना किसानों को खुशियों की सौगात। पंडरिया विधानसभा के 7 हजार से अधिक किसानों को मिला भुगतान, 15.99 करोड़ रुपये की राशि खातों में हस्तांतरित।

कवर्धा/पंडरिया,पंडरिया विधानसभा के गन्ना उत्पादक किसानों के लिए इस वर्ष की दीपावली खुशियों की नई रोशनी लेकर आई है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया द्वारा किसानों को दीपावली पूर्व 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके खातों में जारी की गई है। इस निर्णय से क्षेत्र के 7,000 से अधिक गन्ना विक्रेता किसानों को लाभ मिला है।
विधायक भावना बोहरा के सतत प्रयासों एवं किसानों हितैषी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप एवं वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के सहयोग से 17 अक्टूबर को 5 करोड़ 98 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी की गई थी। वहीं आज दीपावली से पहले वर्ष 2024-25 का शेष मूल भुगतान 8 करोड़ 36 लाख रुपये तथा अतिरिक्त रिकवरी राशि 1 करोड़ 65 लाख रुपये बैंक को भुगतान हेतु प्रेषित कर दी गई है। शेष रिकवरी राशि का भी शीघ्र भुगतान किया जाएगा।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार की यह पहल सराहनीय है। हमारे अन्नदाताओं की दीपावली खुशियों से भरी हो, इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूँ। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं पूरी मंत्री परिषद के प्रति मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ, उन्होंने कहा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सभी किसान भाइयों और बहनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कारखाना के प्रबंध संचालक यू.के. कौशिक ने बताया कि राज्य शासन से जारी प्रोत्साहन राशि, मूल भुगतान एवं अतिरिक्त रिकवरी राशि सहित दीपावली पूर्व किसानों को कुल 15.99 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी के निरंतर प्रयासों से दीपावली से पहले किसानों को यह सौगात मिली है, जिससे उनके चेहरों पर खुशियाँ झलक रही हैं।
दीपावली के पूर्व मिले इस उपहार से किसानों के घरों में उत्साह और उमंग का माहौल है। गन्ना विक्रेता किसान अब त्योहार को और अधिक हर्षोल्लास से मना सकेंगे।