कन्या शिक्षा परिसर दुगली में बालिका दिवस मनाया गया…
धमतरी जिले के जिला स्तरीय कन्या आवासीय परिसर दुगली में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के संयोजन में कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बालिका छात्रावास प्रांगण में महिला बाल विकास विभाग के सुपर वाइजर सु श्री हेमिन बंजारे सेक्टर दुगली के नेतृत्व में परियोजना स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विविध जानकारी साझा किया गया। बालिकाओं के सेहत को लेकर खान-पान, साफ-सफाई और रहन-सहन पर सावधानी के बारे में बताया गया। साथ ही बालिका शिक्षा का महत्व एवं बाल विवाह के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दिया गया! इस दौरान शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता कैसे लाया जाये इस पर भी छात्राओं को विस्तृत जानकारी दिया गया। बालिकाओं को उनकी आत्मसुरक्षा व बालिकाओं पर होने वाले शारीरिक मानसिक शोषण व प्रताड़ना से कैसे बचा जा सकता है। इसके बारे में भी विस्तृत एवं प्रभावकारी जानकारी दिया गया।इस अवसर पर कार्यशाला में छात्रावास के अधीक्षिका राजकुमारी मंडावी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विद्या नेताम,सुनीता साहू,सुशीला ध्रुव,अहिल्या सिंह के साथ छात्रावास के छात्राएं मौजूद रहे।