जिला समाचार

अहिवारा में विकास का ’स्वर्णकाल’ः विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने पेश किया 2 साल का ’महासचिव रिपोर्ट कार्ड

//1// नंदिनी-अहिवारा :- राजनीति में विश्वास और विकास ही सबसे बड़ी पूंजी है। इसी मंत्र के साथ अहिवारा विधानसभा के विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने आज एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता में अपने 2 साल के कार्यकाल का विस्तृत ’श्वेत पत्र’ जनता के समक्ष रखा। विधायक ने दस्तावेजों और आंकड़ों के साथ बताया कि पिछले दो वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में कुल 292 करोड़ 58 लाख 52 हजार रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। यह आंकड़ा अपने आप में अहिवारा के विकास की नई इबारत लिख रहा है।

विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जहाँ 123 करोड़ 78 लाख के कार्य हुए, वहीं आगामी वर्ष 2025-26 के लिए 168 करोड़ 80 लाख रुपये के कार्यों का रोडमैप तैयार कर स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है।

शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगातेंः छात्रों के सपने होंगे पूरे
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की घोषणाओं पर त्वरित अमल करते हुए शिक्षा जगत को बड़ी उपलब्धियां मिली हैंः

ग्राम अछोटी डाइट : यहाँ अब शासकीय बी.एड. कॉलेज प्रारंभ होगा। इससे क्षेत्र के युवाओं को शिक्षक बनने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
नंदिनी महाविद्यालयः नागरिक कल्याण महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने की स्वीकृति मिल गई है।
स्कूलों का उन्नयनः शासकीय हाई स्कूल मुरमुंदा का उन्नयन कर हायर सेकेंडरी स्कूल बनाया जा रहा है। साथ ही बानबरद में भी शासकीय हाई स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा हुई है।

किसानों के लिए जीवनदायिनी सिंचाई परियोजनाएं
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव की घोषणा के अनुरूप, किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए जलाशयों का जीर्णोद्धार किया जा रहा हैः

सहगांव उद्वहन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार।
कपसदा, नारधा और मोहंदी जलाशय का जीर्णोद्धार।
जल संसाधन विभाग के माध्यम से 9 अन्य कार्यों के लिए 76.69 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
शहरी विकासः नगर निगम और पालिकाओं का कायाकल्प
विधायक ने शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए खजाना खोल दिया है।
दस्तावेजों के अनुसारः
नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदाः कुल 181 कार्यों के लिए ऐतिहासिक 52 करोड़ 66 लाख 41 हजार रुपये स्वीकृत।
नगर पालिका परिषद अहिवाराः 69 कार्यों के लिए 21 करोड़ 68 लाख 20 हजार रुपये की स्वीकृति।
नगर पालिका परिषद जामुलः 69 कार्यों के लिए 8 करोड़ 45 लाख 67 हजार रुपये स्वीकृत।
ग्रामीण विकास और मनरेगा की रफ़्तार
गांवों के विकास को गति देते हुए जनपद पंचायतों के माध्यम से भी बड़ा निवेश किया गया हैः

जनपद पंचायत धमधा (मनरेगा)ः 278 कार्यों के लिए 17 करोड़ 11 लाख रुपये।
जनपद पंचायत दुर्ग (मनरेगा)ः 120 कार्यों के लिए 7 करोड़ 52 लाख रुपये।
पी.एच.ई. विभाग (बोर खनन)ः 40 कार्यों के लिए 69.61 लाख रुपये।
सड़क और अधोसंरचना
लोक निर्माण विभाग के माध्यम से क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। कुल 11 प्रमुख कार्यों के लिए 65 करोड़ 81 लाख 47 हजार रुपये की भारी-भरकम राशि स्वीकृत की गई है, जिससे आवागमन सुगम होगा। इसके अलावा जे.के. लक्ष्मी सीमेंट और ए.सी.सी. सीमेंट के माध्यम से भी सी.एस.आर. मद में करोड़ों के कार्य कराए जा रहे हैं।

प्रशासनिक सुकृढ़ीकरण और जनसेवा
उप-पंजीयक कार्यालय : भिलाई-03 और अहिवारा में रजिस्ट्री कार्यालय शुरू होना जनता के लिए बड़ी राहत है।
स्वेच्छानुदानः जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विधायक निधि से कुल 231 व्यक्तियों को लगभग 20 लाख 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
विधायक का संकल्प
पत्रकार वार्ता के अंत में विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कहा, यह 292 करोड़ रुपये केवल आंकड़े नहीं, बल्कि अहिवारा की जनता के जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलाव का प्रमाण हैं। मेरा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाना है।

Related Articles

Back to top button