छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार में बिलासपुर के दर्रीघाट से आया विचित्र और अनोखा मामला आवेदक का विषय जान आप भी रह जाएंगे भौ चक पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//छत्तीसगढ़ में चले सुशासन तिहार पर कई अनोखे मामले सामने आए पर बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत दर्रीघाट में एक मामला ऐसा भी है जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है लोग इस पर कई तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं कोई कह रहा है दो शादी हो गई तो तीसरी शादी की क्या जरूरत कोई कह रहा है दोनों पत्नी बेवफा होगी इसलिए तीसरी शादी की जरूरत पड़ रही है कोई कहता है शादी के बाद दोनों पत्नी छोड़कर चली गई होगी इसलिए बेचारे कों तीसरी शादी की जरूरत पड़ गई होगी दरअसल सुशासन तिहार के दौरान आवेदक कामता वर्मा ने विषय में लिखा है कि जीवन की व्यवस्था से संबंधित समाधान हेतु अत्यंत जरूरत है तीसरी पत्नी की इन्होंने अपने आवेदन में बकायदा मोबाइल नंबर भी डाला हुआ है अब देखना होगा उनकी समस्या सुशासन तिहार में दिए गए आवेदन के आधार पर दूर हो पाती है या नहीं आपको बताते चले कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार मनाया है जिसमें लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निदान के लिए समस्या निवारण हेतु एक ताला बंद पेटी रखी गई थी जिसमें आप अपनी समस्या लिखकर डालते और उसका निवारण सीमित समय अवधि में सरकार करती जिस पर अब पहल किया जा रहा है ऐसे कई मामले सुशासन तिहार के दौरान आए जहां आवेदकों ने शादी नहीं होने पर शासन प्रशासन से शादी करवाने के लिए आवेदन किया है पर यह अनोखा मामला है क्योंकि यह तीसरी शादी का मामला है कई आवेदक ऐसे थे जिनकी पहली शादी भी नहीं हुई थी पर यहां पर आवेदक कामता वर्मा ने तीसरी शादी करने के लिए आवेदन किया है जो अपने आप में अनोखा और अलग है।

Related Articles

Back to top button