छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

सुशासन तिहार 2025: सक्ती के बंदोरा गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे CM विष्णुदेव साय, पीपल के पेड़ के नीचे लगाई चौपाल,खाट पर बैठकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

सुशासन तिहार 2025 :मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आकस्मिक दौरा.मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा सक्ती जिले के बंदोरा गांव में करिगांव में पीपल के पेड़ के नीचे लगी मुख्यमंत्री की चौपाल कमल का फूल देकर करीगांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रख रहे हैं ग्रामीण महिलाओं ने मुख्यमंत्री की आरती की और हल्दी चावल का तिलक लगाकर स्वागत किया

करिगाँव में मुख्यमंत्री की घोषणा

करिगांव में बनेगा नया पंचायत भवन

सप्ताह में एक दिन करिगांव में लगेगा पटवारी कार्यालय

गांव में स्थित देवी मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

गांव में अवैध भूमि कब्जे की शिकायतों की जांच के बाद होगी कार्रवाई
f457d143-21bd-4e59-ba54-9b25ea6faa3f
f654ebb8-f6b0-4c88-8e1c-36f1ebc901ef
d0f6e70d-3c93-4c17-9ae3-9f2abd747d88

Related Articles

Back to top button