छत्तीसगढ़

CG – शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी : अब जमकर छलकेंगे जाम, राजधानी एयरपोर्ट पर खुलेगा बार, 24 घंटे पैसेंजर्स को मिलेगी शराब, जानें कितनी होगी कीमत….

रायपुर। शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। रायपुर एयरपोर्ट पर बार खुलने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार होगा। मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की ओर से एयरपोर्ट को नया बार लाइसेंस देने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला एयरपोर्ट होगा, जहां लोगों को शराब पीने की इजाज दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि ये बार रातभर यानी 24 घंटे खुला रहेगा। रायपुर एयरपोर्ट पर आखिरी फ्लाइट रात 10 बजे की होती है। इसके बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाता है। मगर अब बार के ओपन होने के बाद ये फैसिलिटी पैसेंजर्स को रातभर मिलेगी। बार के साथ रेस्टोरेंट भी होगा।

बता दें कि देश के कई एयरपोर्ट पर शराब बेची जाती है। इसके लिए उस राज्य की आबकारी विभाग लाइसेंस जारी करती है। छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग ने जरूरी जानकारियां ली है। अब रायपुर एयरपोर्ट को लाइसेंस देने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर एयरपोर्ट को एफएएल-3 का लाइसेंस मिल सकता है। ये लाइसेंस ऐसे रेस्टोरेंट और बार को चलाने के लिए दिया जाता है जिनके पास एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अनापत्ति प्रमाणपत्र होता है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर मिलने वाली शराब आम दुकानों के मुकाबले करीब 20 फीसदी महंगी होगी। इतना ही नहीं बोतलों में अलग से होलोग्राम भी लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button