CG ब्रेकिंग : शिक्षकों के एरियर्स भुगतान को लेकर वास्तविक राशि का आकलन करने में जुटी सरकार, पंचायत विभाग ने सात बिंदुओं पर मांगी जानकारी…..

बिलासपुरl। सुप्रीम कोर्ट में क्रमोन्नत वेतनमान को लेकर राज्य सरकार को बड़ा झटका लगा है। सर्वोच्च न्यायालय में SLP खारिज होने के बाद शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके एवज में राज्य सरकार को करीब 75000 करोड़ का झटका लगेगा। शिक्षकों के एरियर्स भुगतान को लेकर वास्तविक राशि का आकलन करने में सरकार जुट गई है।
सोना साहू प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसले के बाद पंचायत विभाग ने सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ को पत्र जारी किया गया है। सूरजपुर सीईओ को भेजे पत्र में 7 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। दरअसल पंचायत विभाग को 192 कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान के लिए जिला पंचायत सीईओ की तरफ से 82 लाख 38 हजार 436 रुपये का मांग पत्र भेजा गया था। अब पंचायत विभाग की तरफ से एरियर्स भुगतान के पूर्व परीक्षण के लिए दस्तावेज की मांग की गयी है।
देखें पत्र…