छत्तीसगढ़

CG-NHM कर्मियों को सरकार का फाइनल अल्टीमेटम : सरकार ने दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम, नहीं माने तो होगी बर्खास्तगी…..

रायपुर। एनएचएम कर्मचारी और सरकार आमने-सामने नज़र आ रहे हैं। सरकार ने सख़्ती दिखाते हुए एनएचएम के कर्मियों को आंदोलन छोड़कर वापस जॉइन करने के निर्देश दिए हैं वरना उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। मगर इस अल्टीमेटम का असर एनएचएम के कर्मियों पर पड़ता नज़र नहीं आ रहा है और उन्होंने आंदोलन जारी रखने की बात कही है।

दरअसल एनएचएम के कर्मचारी अपनी नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं। आज उनके आंदोलन का 29वां दिन है। एनएचएम कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। ऐसे में सरकार ने इन्हें अल्टीमेटम देते हुए 16 सितंबर की शाम 5 बजे तक वापस ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए हैं वरना उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

इधर सरकार के इस अल्टीमेटम का भी एनएचएम कर्मचारियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है क्योंकि उन्होंने हड़ताल वापस लेने से मना कर दिया है। सिर्फ सरगुजा ज़िले में ही 589 एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर हैं और उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक वे हड़ताल वापस नहीं लेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मियों को हड़ताल से वापस लौटने का नोटिस दे दिया है।

इन मांगों को पूरा कराने कामबंद हड़ताल

अनुकंपा नियुक्ति

मेडिकल अवकाश की सुविधा

संविलियन और स्थायीकरण

ग्रेड पे निर्धारण

पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना

27% लंबित वेतन वृद्धि

कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता

न्यूनतम 10 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा

स्थानांतरण नीति का प्रावधान

नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण

Related Articles

Back to top button