छत्तीसगढ़

CG – नवभारत समाचार पत्र के आंचलिक संस्करण में प्रकाशित : भ्रामक समाचार प्रकाशन पर ग्राम सभा तिरिया की आपत्ति जताई…

भ्रामक समाचार प्रकाशन पर ग्राम सभा तिरिया की आपत्ति जताई।

जगदलपुर। ग्राम सभा तिरिया, जिला बस्तर, दिनांक 23 मई 2025 को नवभारत समाचार पत्र के आंचलिक संस्करण में प्रकाशित एक तथ्यहीन और भ्रामक समाचार पर गहरी आपत्ति व्यक्त करती है। समाचार में यह आरोप लगाया गया है कि “जलनी आया सेवा समिति” द्वारा स्थानीय पर्यटन स्थल में पार्किंग शुल्क के रूप में दोगुनी राशि वसूल की जा रही है। साथ ही दो वर्ष पूर्व की एक पर्ची को वर्तमान स्थिति दर्शाने के लिए प्रकाशित किया गया है, जो पूर्णतः भ्रामक है।

हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि विगत दो वर्षों से पर्यटन स्थल का प्रबंधन ग्राम सभा तिरिया द्वारा, सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के सहयोग से, पारदर्शी और जिम्मेदार ढंग से किया जा रहा है। वर्तमान में जलनी आया सेवा समिति का इस स्थल के प्रबंधन में कोई अधिकार या भूमिका नहीं है।

वर्तमान व्यवस्था के अनुसार: पर्यटक स्थल में प्रवेश हेतु ₹20 प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित है। पार्किंग पूरी तरह नि:शुल्क है, पिकनिक स्थल में प्रवेश हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जाता। ये समस्त व्यवस्थाएं ग्राम सभा द्वारा पारित सर्वसम्मत प्रस्तावों के अनुसार संचालित की जा रही हैं, जिसके लिखित अभिलेख ग्राम सभा के पास सुरक्षित हैं। इस प्रकार की भ्रामक रिपोर्टिंग न केवल ग्राम सभा की छवि को नुकसान पहुँचाती है, बल्कि स्थानीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों को भी बाधित करती है। हम जिला प्रशासन और मीडिया संस्थानों से अपील करते हैं कि वे बिना पुष्टि किए हुए तथ्यों के प्रकाशन से परहेज करें और ग्राम सभाओं के प्रयासों को सम्मान दें।

सम्पर्क :

ग्राम सभा तिरिया, विकासखंड – बस्तर, जिला – बस्तर, छत्तीसगढ़

mobile – +9190988 69641

Related Articles

Back to top button