CG – पुटा गांव के मेधावी छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर ग्राम सरपंच ने किया सम्मानित अनुशासन, मेहनत और मार्गदर्शन ही सफलता की कुंजी पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा//शिक्षा में सफलता के लिए अनुशासन,मेहनत और मार्गदर्शन जरूरी है। अनुशासन छात्रों को अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है और मेहनत उन्हें आवश्यक ज्ञान एवं कौशल प्राप्त करने में सक्षम बनाती है तो वहीं मार्गदर्शन छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाता है। यह बातें ग्राम पुटा में आयोजित मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि दिलाराम नेताम ने कही।
पाली विकासखण्ड के ग्राम पुटा में बीते राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के उपलक्ष्य में शनिवार 23 अगस्त को गांव में संचालित प्राथमिक शाला परिसर में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच दिलाराम नेताम की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के छात्र- छात्राएं जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंकों से बेहतर परिणाम प्राप्त किये उन्हें नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनुशासन और मेहनत एक साथ मिलकर छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद करते है। अनुशासन छात्रों को सही रास्ते पर बने रहने की प्रेरणा देता है, जबकि मेहनत उन्हें वहां पहुँचाने के लिए आवश्यक प्रयास है जहां उनका लक्ष्य निर्धारित होता है। वहीं मार्गदर्शन उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाता है। एक अनुशासित और मेहनती छात्र शैक्षणिक रूप से सफल तो होता ही है साथ ही वह एक बेहतर इंसान भी बनता है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग से ही विद्यार्थियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में लागातार मेहनत करते रहने और नए सिरे से तैयार रहने की सलाह देते हुए शुभकामनाएं दी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत करतली सरपंच ज्योतिष कुसरो ने कहा कि आज के बच्चे कल का भारत है, इन्ही बच्चों को कल देश की कमान संभालनी है, यही बच्चे कल देश का नाम रोशन करेंगे। वार्षिक परीक्षा के घोषित परिणामो में गांव के 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के छात्रों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपने- अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं अपने अभिभावकों का सिर भी गर्व से ऊंचा किया है। स्कूल प्रबंधन भी मेधावी छात्रों के परीक्षा में उपलब्धि पर गौरवान्वित हुआ है। विशिष्ट अतिथि ने आगे कहा कि छात्रों को प्रोत्साहन करने का एक ही मुख्य उद्देश्य है कि इससे दूसरे छात्र भी प्रेरित हों और वे भी बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करें। मेधावी छात्रों को नगद पारितोषिक प्रदान करने से ना सिर्फ उनमें जागरूकता बढ़ेगी, अपितु प्रतिस्पर्धा भी पैदा होगी। प्राथमिक शाला पुटा के प्रधान पाठक राजू कुमार बिंझवार ने कहा कि पुटा ग्राम के छात्रों ने बोर्ड शिक्षा के वार्षिक परिणामों में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका पूरा श्रेय स्कूल स्टाफ और अभिभावकों के साथ उन विद्यार्थियों को भी जाता है, जिनकी कड़ी मेहनत से स्कूल का नाम अग्रणी रहा है और उम्मीद की जाती है कि आगामी परीक्षा में भी उनके स्कूल के छात्र इसी तरह से प्रदर्शन करके अपना व अभिभावकों और स्कूल का नाम रोशन कर सकें। इसके साथ ही वे परीक्षा में अपार सफलता के चलते अपने सुनहरे भविष्य को बनाने में सफल रहें। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगणों में गीता राम खरे, अरुण कुमार डहरिया, रामधुन टेकाम, अनुरंजन टोप्पो ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह सफलता पूरे शिक्षण परिवार के लिए गौरव की बात है। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों की मेहनत का सम्मान था, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करने वाला कदम था। गांव के बच्चों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अनुशासित शिक्षा और निरंतर प्रयास से सफलता निश्चित है। सम्मान समारोह के अंत में सम्मानित किए गए विद्यार्थियो में कक्षा 5वीं की कुमारी दीपिका को 1 हजार, कक्षा 08वीं की सोनाली को 2 हजार, कक्षा 10वीं धनेश्वरी 3 हजार एवं कक्षा 12वीं के रामनारायण को 4 हजार नगद राशि सरपंच दिलाराम की ओर से देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर उप सरपंच शोभाराम ध्रुव, पंचगण इंदरौतिन बाई, कौशिल्या बाई, अमृत बाई, संतोषी बाई, फुलेश्वरी बाई, उषाबाई, अघनी बाई, अनंद राम, सुकालूराम, रामूप्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।