आज रात्रि ‘रंग छत्तीसा राजनांदगांव’ कार्यक्रम का मानस मंच सांकरा में भव्य आयोजन..
नगरी…छत्तीसगढ़ की लोक-कला और संस्कृति को समर्पित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रंग छत्तीसा राजनांदगांव’ का आयोजन आज रात्रि सांकरा के मानस मंच पर किया जाएगा। इस आयोजन के लिए बाल मंडली गौरीशंकर चौक सांकरा द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है।
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार पूनम विराट तिवारी और दिव्या तिवारी इस कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा।
क्षेत्रीय लोक-संस्कृति के संरक्षण और प्रोत्साहन के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरुण सार्वा होंगे, जबकि अध्यक्षता ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच नागेन्द्र बोरझा करेंगे।
विशिष्ट और सम्मानित अतिथिगण होंगे शामिल
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य राजेश गोसाईं और नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा मौजूद रहेंगे। उपाअध्यक्ष नगर पंचायत नगरी विकास बोहरा और उपसरपंच ग्राम पंचायत सांकरा हरीश साहू भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
इसके अतिरिक्त, खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य हितेश महेश सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भा.ज.यू.मो. छत्तीसगढ़ के नरसिंग मरकाम, अध्यक्ष ग्राम व्यवस्था समिति गिरवर भंडारी, तथा मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सुरेश साहू समेत कई स्थानीय सम्मानित नागरिक और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्रीय कला और संस्कृति को एक मंच मिलेगा। आयोजक बाल मंडली गौरीशंकर चौक सांकरा ने सभी कला प्रेमियों और नागरिकों को इस रंगारंग कार्यक्रम में सपरिवार सादर आमंत्रित किया है।