पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन,फाइनल मुकाबले में गंगापुर ने लैंगा को 59 रनों से हराया।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ ग्राम पंचायत लैंगा में आयोजित पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गंगापुर एवं लैंगा टीम के मध्य खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए गंगापुर की टीम ने लैंगा को 59 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गंगापुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक एवं धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लैंगा की टीम ने भी संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, लेकिन पूरी 12 ओवर खेलने के बावजूद टीम 175 रन ही बना सकी और 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा।पुरस्कार वितरण समारोह
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं गरिमामयी उपस्थिति में मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहू, मंडल महामंत्री महेश्वर राजवाड़े एवं पसिन्दर राजवाड़े विशेष रूप से मौजूद रहे।
“””पुरस्कार वितरण के दौरान””””””
प्रथम विजेता गंगापुर टीम को ₹21,000 नगद राशि एवं शील्ड
उपविजेता लैंगा टीम को ₹11,000 नगद राशि एवं ट्रॉफी
साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
“””””””मुख्य अतिथि का संबोधन””””””
मुख्य अतिथि श्री दिनेश बारी ने अपने संबोधन में दोनों टीमों को शानदार खेल के लिए बधाई दी। उन्होंने विजेता टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं तथा उपविजेता टीम को निराश न होने की सलाह देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जिस टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया, वही विजयी रही।
बारी ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर इस प्रकार के सफल आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है। खेल से शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है और आने वाले समय में और भी बेहतर खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन अंबिका यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनसा राजा सिंह, भुनेश्वर सिंह, सरपंच मानसाय, ब्रिज लाल, नंदू यादव, भोला यादव, बसंत सिदार, नरेश सहित ग्राम के वरिष्ठजन, आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
