छत्तीसगढ़

CG – सारंगढ में प्रेसिडेंट कप SCL ग्रामीण शहरी टेनिस क्रिकेट स्पर्धा का हुआ भव्य समापन”ये हुए बतौर मुख्य अतिथि शामिल पढ़े पूरी ख़बर

मुख्य अतिथि डॉ शिव डहरिया पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,उत्तरी जांगड़े विधायक, संजय पांडेय जिप अध्यक्ष, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, पद्मा मनहर, ताराचंद देवांगन जिलाध्यक्ष ने किया पुरस्कार वितरण

मंच पर सोनी बंजारे, ममता सिंह, विजय तिवारी, जुगल केसरवानी, सूरज तिवारी, सरिता, मंजू, अब्बास, महेंद्र केजरीवाल रहे आसीन

बलौदा बाजार लाहौद बनी 51000 व ट्रॉफी की विजेता

रायगढ़ 25000 व ट्रॉफी के साथ बनी उपविजेता

26 जनवरी से प्रारंभ होगा 2 लाख इनाम का अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बाल स्पर्धा

गोल्डी नायक संयोजक अशोक केजरीवाल अश्विनी चंद्र अधिवक्ता ने जताया आभार

सारंगढ़//सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में गोल्डी नायक संयोजक स्पोर्ट्स क्लब खेल एवं युवा कल्याण समिति के द्वारा निरंतर 21 वर्षों से अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन होता आया है। जहां इस वर्ष अंतर राज्य स्तरीय टेनिस स्पर्धा के पूर्व ग्रामीण व शहरी टेनिस बॉल स्पर्धा का प्रथम बार आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीम में ग्रामीण अंचल की और 16 टीम में नगरी क्षेत्र की टीम शामिल हुई। जिसका फाइनल मुकाबला बलौदा बाजार लाहौद ग्रामीण एवं रायगढ़ सिटी शहरी टीम के बीच खेला गया। जिसमें उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए बलौदा बाजार लाहौद ग्रामीण टीम ने बड़ी जीत दर्ज की।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिव कुमार डेहरिया जी शामिल हुए उनके साथ मंच पर श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ संजय भूषण पांडेय जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक द्वय श्रीमती केराबाई मनहर, श्रीमती पदमा मनहर, श्रीमती लता लक्ष्में जिप सदस्य, डॉ हरिहर जयसवाल जिप सभापति, श्रीमती ममता सिंह ठाकुर जनपद अध्यक्ष, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, विजय तिवारी जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संघ, जुगल केसरवानी तेजस जनभागीदारी अध्यक्ष, महेंद्र केजरीवाल समाज सेवी चे आफ का प्रदेश उपा, पुरुषोत्तम साहू पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य, संजय दुबे, अब्बास अली सैफी, सूरज तिवारी संरक्षक, रामनाथ सिदार नपा उपा, नीतीश बंजारे, डॉक्टर दिलीप अन्नत, गोपाल पांडेय, घनश्याम मनहर, राकेश पटेल, विक्की पटेल, अभिषेक शर्मा, अंकित पटेल, विशेष रूप से मंचासीन रहे। जिन्होंने विजेता उपविजेता टीम को नगद राशि और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। वहीं विभागीय मैचो में विजेता रही विद्युत विभाग की टीम एवं उपविजेता रही पुलिस विभाग की टीम को भी पुरस्कृत किया गया। मिस्टर छत्तीसगढ़ रहे यूथ आइकॉन अक्षय नायक ने मैदान में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को चियरअप कर उत्साह वर्धन किया।

मंच में पत्रकार गोपेश रंजन द्विवेदी, केजार अली लायंस क्लब अध्यक्ष, खेल गुरु शेख कासिम, फकीरा यादव, मितेंद्र यादव, मुकेश मित्तल, त्रिलोक जी का मार्गदर्शन मिला।

समिति की ओर से गोल्डी नायक, अशोक केजरीवाल, राजू नायक भाजपा पार्षद बरमकेला, विक्रांत थवाईत, अश्विनी चंद्र, कमल यादव, शाहजहां बेग, रामसिंह ठाकुर, इमरान खान, शैलेंद्र प्रधान, कमल चौहान, राकेश जटवार, जीतू गुप्ता, धनेश भारद्वाज, नीरज यादव, राजेंद्र वारे, जितेंद्र पुराईन, रोहन केशरवानी, सिद्धांत यादव, इरफ़ान, तौफीक रजा, सुरेश, नवीन, गब्बर, भानु मैत्री, हितेश मैत्री, मयंक केसरवानी, दौलत के साथ वार्ड पार्षद कमल निराला व किशोर निराला ने अतिथियों का अभिवादन किया।

मंच को उद्बोधित करते हुए डॉक्टर शिव कुमार डहरिया पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा की यह आयोजन लंबे वर्षों से चला आ रहा है। बड़े स्तर के आयोजन में ग्रामीण और शहरी छोटे टीमों को प्रवेश देना ऐसे भव्य विशाल मैदान में खेलाना उन्हें खेल का बड़ा मंच प्रदान करने जैसा है। सौभाग्य का विषय है कि ऐसे आयोजन में आज हम सब शरीक हुए और इस मंच में सभी संगठन, समाज सेवी, पत्रकार, अधिवक्ता, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, लायंस क्लब, एकता और सद्भावना के साथ खेल भावना का परिचय देते हुए इन खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं शायद ही ऐसा मंच कही देखने को मिलेगा। आप सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं आपने बहुत मेहनत करके फाइनल में जगह बनाई जो हार गए वह और अभ्यास करें और जो जीते हैं और आगे बढ़े। गोल्डी नायक के साथ पूरी आयोजन समिति को बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि हर वर्ष मै संयोजन में शरीक होते आई हूं यह बहुत बड़ा खेल आयोजन है आने वाले समय में 26 जनवरी से अंतर राज्यीय स्पर्धा प्रारंभ हो रही है, जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है। आप सभी खिलाड़ियों ने खूब मेहनत किया, गोल्डी भैया के साथ उनकी पूरी टीम को अच्छा आयोजन के लिए बधाई है।

संजय भूषण पांडेय प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि 10 15 दिनों तक बड़ा आयोजन करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है और एक के बाद एक दो-दो, तीन-तीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोल्डी नायक और उनकी टीम किस काबिल है। ग्रामीण शहरी टेनिस स्पर्धा अब नए युवा और छोटे अंचल के खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच है। आप सभी की मेहनत को मेरा प्रणाम है और यह स्पर्धा पूरे जिले और और आसपास के जिलों के सबसे भव्य और सबसे अधिक इनामी राशि की बड़ी स्पर्धा है। जिसका लोगों को इंतजार रहता है। हम सब का सहयोग और बधाई हमेशा आपके साथ रहेगा। सफल आयोजन के लिए गोल्डी भैया और पूरी टीम को बधाई।

श्रीमती केराबाई मनहर पूर्व विधायक ने कहा कि गोल्डी भैया और उनके टीम हर खेल आयोजन में आगे रहते हैं शासन प्रशासन के खेल विद्या के कार्यक्रमों में उनका सहयोग हमेशा देखने को मिलता है। खेल खिलाड़ी और खेल मैदान की सुरक्षा और उसे आगे बढ़ाने की दिशा में वह निरंतर दिखाई पड़ते हैं। 21 वर्षों से यह आयोजन प्रारम्भ है और पहले भी इस आयोजन में हम लोग आते रहे हैं। दीन प्रतिदिन यह आयोजन और ज्यादा भव्य होता जा रहा है। मेहनती खिलाड़ियों को खूब सारी बधाई ऐसा आयोजन होता रहना चाहिए। यह जिले का गौरव है और इसे खेल प्रेमियों की आशाएं जुड़ी हुई है। गोल्डी भैया के साथ आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।

पूर्व विधायक पदमा मनहर जी ने कहा कि हम जिला पंचायत सदस्य थे विधायक रहे तब से और आज भी इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं निश्चित रूप से यह आयोजन सारंगढ़ की पहचान बन चुका है। मैदान को बनाने और लंबे समय तक दो-तीन खेल आयोजन करना बहुत कठिन बात है। इतनी सारी राशि की व्यवस्था करना खिलाड़ियों को सुविधा देना, गोल्डी भैया के साथ पूरी कमेटी को बधाई।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लता लक्षमें ने कहा की यह आयोजन सारंगढ़ की खेल गरिमा है शासन प्रशासन और हर वर्ग को इस आयोजन में सहभागिता और मार्गदर्शन देना चाहिए। सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ खिलाड़ी गोल्डी भैया जी उनके सारे सहयोगी और टीम को बहुत-बहुत बधाई।

अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा विभागीय मैच, ग्रामीण/शहरी मैच, ड्यूस बा फिर अंतर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का निरंतर आयोजन करना गोल्डी भाई और आयोजन समिति को साधुवाद है गोल्डी भाई ने इस मंच के माध्यम से हर वर्ग और संगठन को जोड़ने तथा एकता और सद्भावना का संदेश देने का प्रयास किया हर समय खेल स्टार को आगे बढ़ाने में संघर्ष रात रहते हैं खेल पत्रकारिता राजनीति समाज सेवा के साथ दूसरों की मदद करने और सारंगढ़ के सम्मान में हमेशा आगे खड़े रहने के लिए इन्हें जाना जाता है ए प्रसन्न के साथ इनकी सोच भी एवरग्रीन रहती है। छुट्टी में जीत गई बधाई और ज्योति में हार गई है उन्हें आगे मेहनत करना होगा जीत और हर से आप कभी मत घबराए बस आपका खेल प्रदर्शन और खेल भावना अच्छी होनी चाहिए आयोजन समिति और खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई साथी इस तरह के आयोजन को हर वर्ग हर संगठन के साथ शासन प्रशासन का मार्गदर्शन और सहयोग मिले क्योंकि किसी आयोजन को निरंतर 21 साल संचालित करना उसे आयोजन की भव्यता और गरिमा को बताता है। खेल मैदान को उत्कृष्ट सुरक्षित सुबह स्थित और स्वच्छ रखने की दिशा में जिला कलेक्टर डोक्टर संजय कन्नौजे जी पुरी जिला प्रशासन और सभी खेल प्रेमियों कि मैं सराहना करूंगा आप सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं।

समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल प्रदेश उपाध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहां की ऐसे खेल आयोजन से नगर और जिले वासियों और आसपास के क्षेत्र के खेल प्रेमियों को खेल मनोरंजन के साथ-साथ बड़े-बड़े खिलाड़ी उत्कृष्ट टीमों को देखने को भी मिलता है। खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है गोल्डी जी के साथ उनकी टीम जिस तरह से लंबे समय से ऐसा भव्य और विशाल आयोजन करते आ रही है उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है वह हमेशा मुझे खेल खिलाड़ियों और खेल मैदान के लिए लड़ते जूझते मांग करते दिखाई देते हैं शासन प्रशासन चाहे किसी का भी हो खेल के क्षेत्र में अपना सत प्रतिशत गोल्डी भैया योगदान देते हैं। जिसके कारण हर वर्ग उन्हें मानता है खिलाड़ियों के साथ – साथ जिस प्रकार से हर वर्ग को बतौर अतिथि सम्मान देना इस खेल आयोजन को और भी अलग बनाता है मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई दूंगा।

जनपद अध्यक्ष ममता ठाकुर एवं नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे, डॉ हरिहर जायसवाल जिप सदस्य, जुगल केसरवानी, सूरज तिवारी, अब्बास अली रामनाथ सिदार व सभी अतिथियों ने उक्त आयोजन की सफलता की बधाई देते हुए खिलाड़ियों को और आयोजकों को शुभकामनाएं दी।

आयोजन समिति की ओर से गोल्डी नायक संपादक ने सभी अतिथियों गणमान्य जनों खेल प्रेमियों पत्रकारों और सभी खिलाड़ियों तथा अपने पूरी टीम के युवा साथियों और समस्त प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोगियों शासन – प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button