देवभूमि रजत उत्सव का भव्य शुभारंभ: सांसद बोले- 25 वर्षों में उत्तराखंड ने विकास की नई ऊंचाइयां छुईं….

उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि राज्य आंदोलनकरियों के संघर्ष एवं बलिदान से उत्तराखण्ड राज्य हमें प्राप्त हुआ है और आज बड़े हर्ष का विषय है कि उत्तराखण्ड राज्य अपने 25 वर्ष 9 नवम्बर को पूर्ण कर रहा है. इन 25 वर्षों में राज्य ने कई उच्च मुकाम हासिल किए है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है.
सांसद ने कहा कि आज उत्तराखण्ड भारत के अग्रणीय राज्यों में शामिल हो गया है. राज्य के गठन के बाद प्रदेश ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विगत चार वर्षों में 25 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करायी गई है. हिमालयी राज्यों में वित्तीय प्रबन्धन में राज्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रति व्यक्ति आय में वृद्वि हुई है.
सांसद ने कहा कि आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य करते हुए विकास के आयाम की ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा. सांसद ने कहा कि राज्य में गरीबी दर 4 फीसदी कम हुई है और राज्य में रिवर्स पलायन हुआ है. उन्होंने कहा कि खनन नीति में केंद्र ने राज्य की प्रशंसा की है. राज्य ने इसके लिए 100 करोड़ का पुरस्कार भी प्राप्त किया है. इस अवसर पर राज्य सभा सांसद द्वारा डिजिटल प्रर्दशनी का शुभारंभ किया और राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रर्दशनी स्टॉलों का भी अवलोकन किया.



