CG – कलेक्टर एवं विधायक के करकमलों से हुआ सारंगढ़ मीडिया हाउस का भव्य शुभारंभ एसपी आंजनेय व भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल ने किया सम्बोधित पढ़े पूरी ख़बर
सारंगढ़//जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र को नई दिशा देने वाले सारंगढ़ मीडिया हाउस का भव्य उद्घाटन कलेक्टर डॉ. संजय कन्नाजे एवं विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक, राजनीतिक और पत्रकार जगत से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नाजे ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निष्पक्ष, जिम्मेदार एवं जनहितकारी पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल देते हुए मीडिया हाउस को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में संवेदनशील पुलिस अधीक्षक आजनेय वैष्णेय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय से ही समाज में पारदर्शिता और विश्वास कायम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्रता पुलिस प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का सशक्त माध्यम है। उन्होंने सारंगढ़ मीडिया हाउस को क्षेत्र की आवाज बनने और जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने की शुभकामनाएं दीं।
पत्रकार एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता हरिनाथ खूंटे ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज होते हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा, सम्मान और मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ता है।
उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से पत्रकारों की समस्याओं के शीघ्र समाधान, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा सकारात्मक संवाद स्थापित करने की अपील की।
निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर देते हुए जनप्रतिनिधि बिनोद भारद्वाज ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए सत्ता पक्ष से बिना झुके निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए सच को सामने लाना चाहिए, तभी समाज में पारदर्शिता और विश्वास कायम रह सकता है।
मीडिया हाउस के डायरेक्टर भरत अग्रवाल ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंचासीन समस्त अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकार साथियों एवं उपस्थित नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से ही सारंगढ़ मीडिया हाउस अपने उद्देश्य में सफल होकर जनहित में कार्य करेगा।
इस अवसर पर मिस्टर छत्तीसगढ़ राजेश पप्पू नायक, जिलापंचायत सदस्य बिनोद भारद्वाज, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, युवा भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे, सांसद प्रतिनिधि अरुण गुड्डू यादव, जनपद अध्यक्ष ममता राजीव ठाकुर, नगरपालिका प्रतिनिधि अजय बंजारे, कराते मास्टर विजेंद्र गुड्ड यादव, राजीव ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य हरिहर जायसवाल, सारंगढ़ जनपद सीईओ श्री नायक, जय प्रकाश गुप्ता,कृष्णा महिलाने, वैष्णव समाज जिला महिला संरक्षक सत्यवती वैष्णव, प्रदेश युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी सहित मीडिया हाउस से भरत अग्रवाल, जगन्नाथ बैरागी, केशव वैष्णव, कमल सिँह यादव, अश्वनी साहू, दिलीप टंडन, अनुराज साहू, पुरुषोत्तम चौहान, रामगोपाल वैष्णव सहित पूरी टीम उपस्थित थी। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक दिन भर मीडिया हाउस पहुंचकर बधाई एवं सहयोग प्रदान करते रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया तथा मीडिया हाउस की भावी योजनाओं की जानकारी साझा की गई।
सारंगढ़ मीडिया हाउस के शुभारंभ से जिले में पत्रकारिता को एक संगठित मंच मिलेगा, जिससे जनहित के मुद्दों को और अधिक प्रभावी ढंग से सामने लाया जा सकेगा।




