जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:बेमेतरा समाधान महाविद्यालय एवं आईटीआई में समाधान उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन…समाधान उत्सव और प्रतिभा सम्मान में जिला पंचायत सीईओ व जिला शिक्षा अधिकारी रहे अतिथि

जिले की समाजसेवी संस्था वत्सला फाउंडेशन का का किया गया सम्मान

संजू जैन जिला संवाददाता बेमेतरा7000885784

बेमेतरा:सर्वतोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान महाविद्यालय एवं आईटीआई में समाधान उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना से किया गया। उसके पश्चात छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का गायन सभी ने मिलकर किया। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री अविनाश तिवारी, डॉ. अवधेश पटेल, डॉ अलका तिवारी एवं समिति की अध्यक्ष श्रीमती सीता वर्मा व भव्य सृष्टि उद्योग के फाउंडर श्री गणेश वर्मा एवं सहायक प्राध्यापकों द्वारा किया गया कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अवधेश पटेल द्वारा रखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पद्माकर रही। उन्होंने बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि वर्तमान सीईओ के दायित्व संभालने से पूर्व उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय तक शिक्षक के रूप में कार्य करने का महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त हुआ। इस अवधि में विद्यार्थियों के व्यवहार एवं शैक्षणिक गतिविधियों को गहराई से समझने का अवसर मिला। बेमेतरा जिले का समाधान महाविद्यालय एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान के रूप में कार्यरत है, जहां बीएड सहित अन्य पाठ्यक्रमों का सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं गुणवत्तापूर्ण संचालन हो रहे है। महाविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह पूरी तरह संगठित और सुचारु रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान व प्रेरणा मिली। अगले विशिष्ट अतिथि के रूप में बेमेतरा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी गैंदराम चतुर्वेदी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन, शिक्षा, व्यवस्था व प्रबंधन‌ की सराहना की। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने और विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व को साझा किया। सहायक प्राध्यापिका ने नंदनी वर्मा ने चेतना विकास मूल्य शिक्षा विभाग का परिचय दिया‌। सामाजिक शिक्षा से संबंधित वत्सला फाउंडेशन का परिचय इसके मुख्य कार्यकारिणी सदस्य विजया लाखोटिया द्वारा दिया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे-गणेश वंदना, मानव मनौती पारम्परिक नृत्य, रणछोड़ रंगीला नृत्य पंथ, नृत्य आरंभ है प्रचण्ड नृत्य, गीत झन भुलव माँ बाप ला, माँ भवानी नृत्य, शुभ-स्वागतम नृत्य, तै मोर संवारी, महिषासुर मर्दनी ऐ गिरी नन्दनी, तेरी मिट्टी में मिल जावा नृत्य, राजस्थानी नृत्य (समूह नृत्य), शिक्षाप्रद एक्ट, मैं ना मांगू हीरा मोती, सेवा जोहार, बुम्मरो नृत्य, महाभारत कथक ,संदेश आते है (समूह नृत्य), दुर्गा बंगाली, रंगीलो मारो ढोलना नृत्य, ऑपरेशन सिन्दूर नृत्य, शिव तांडव व राम सिया राम एवं सुआ नृत्य प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षा एवं एनसीवीटी द्वारा आयोजित आईटीआई की परीक्षा एवं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रमाण पत्र मेडल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।अनुशासन व अच्छा व्यवहार करने वाले विद्यार्थी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया‌। अतिथियों को महाविद्यालय के प्रतीक चिन्ह, शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक हरीश कुमार पटेल, छात्राध्यापिका प्रीति लहरें, छात्राध्यापक आशीष साहू व निखिल डौण्डे एवं छात्र महेंद्र साहू द्वारा किया गया। अंत में महाविद्यालय के डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत, उपप्राचार्य लक्ष्मीनारायण साहू, आईटीआई की प्राचार्या आशा झा, अधीक्षक आकाश हिरवानी एवं समस्त सहायक प्राध्यापक निधि तिवारी, संगीता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, योगेश्वर सिन्हा, रूपेंद्र डहरिया, स्वाति पटेल, राजेंद्र वर्मा, प्रीति शर्मा, राजेश यादव, रेशमा पटेल, गायत्री राजपूत, तुकाराम जोशी,होरीलाल देवांगन, शुभम गजभिये, श्रद्धा राजपूत, अमित कुमार पटेल, नूतन मिश्रा, जोगेंद्र साहू, शिवराज साहू, हुतेंद्र सिन्हा एवं रितेश साहू सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button