धमतरी

भव्य शपथ ग्रहण समारोह एवं तेलिनसत्ती माता महोत्सव का आयोजन धमतरी 30 को…


धमतरी जिले अंतर्गत ग्राम तेलिनसत्ती में दिनांक 30 जनवरी 2026, शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह एवं तेलिनसत्ती माता महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष डॉ. निरेंद्र साहू करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्री धनेन्द्र साहू, पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष दुग्ध महासंघ छत्तीसगढ़ शासन श्री विपिन साहू, धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू तथा पूर्व उपाध्यक्ष पर्यटन बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती चित्ररेखा साहू उपस्थित रहेंगे।
इसके अतिरिक्त अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद महासमुंद श्री चुन्नीलाल साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक धमतरी श्री रंजना साहू, पूर्व विधायक कुरूद श्री लेखराम साहू सहित साहू समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी गण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरुण सार्वा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू एवं बालाराम साहू, जनपद पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष बिरेन्द्र साहू, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, नगर पंचायत आमदी की अध्यक्ष ज्योति साहू सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।
आयोजन की तैयारियाँ जिला साहू संघ धमतरी द्वारा की जा रही हैं। जिला साहू संघ धमतरी (छत्तीसगढ़) ने क्षेत्र के समस्त समाजबंधुओं एवं नागरिकों से सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button