धमतरी

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली की बेटियों की राज्य स्तरीय हैंडबॉल में शानदार उपलब्धि…


धमतरी नगरी…
दुगली 25वीं स्कूल खेल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली की चार प्रतिभाशाली छात्राओं ने चयनित होकर विद्यालय, नगरी ब्लॉक एवं धमतरी जिले का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता दिनांक 10 से 13 अक्टूबर 2025 तक कबीरधाम (कवर्धा) में आयोजित होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न संभागों की टीमें आमने-सामने होंगी।

विद्यालय की चारों खिलाड़ी –

कु. आसनी (45 पोज़िशन)

कु. कुमेश्वरी (सेंटर पोज़िशन)

कु. तामेश्वरी (गोलकीपर)

कु. मनीषा (विंग पोज़िशन)

गर्ल्स अंडर-19 वर्ग में ये सभी खिलाड़ी रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी। विशेष उल्लेखनीय है कि ये सभी खिलाड़ी दुगली वनांचल के अंतर्गत आश्रित ग्राम दिनकरपुर की निवासी हैं, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद कठिन परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया है।
विद्यालय परिवार में इस सफलता को लेकर हर्ष का माहौल है। प्राचार्य श्री लालित कुमार सोम एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि –

“यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे नगरी विकासखण्ड के लिए गर्व का विषय है।”

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शकीला देवदास ने छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.आर. साहू, विकासखण्ड क्रीड़ा प्रभारी श्री खे्मराज साहू, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री खोमन सिंह सहारे तथा वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री थॉमस पॉल ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बंशी लाल सोरी ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि –

“हमारी बेटियाँ निश्चित ही राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर धमतरी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करेंगी।”

खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षक के रूप में नगरी विकासखण्ड के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक एवं अनुभवी हैंडबॉल प्रशिक्षक श्री अशोक कुमार गजबल्ला भी रायपुर संभाग की टीम के साथ रहेंगे, जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

इन छात्राओं की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय और नगरी विकासखण्ड बल्कि पूरे धमतरी जिले के लिए गौरव का विषय है। विद्यालय परिवार को पूर्ण विश्वास है कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से रायपुर संभाग को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।

Related Articles

Back to top button