शिक्षिका का मोबाइल हैक कर साथी शिक्षिका से 80 हज़ार की ठगी…
Hacked teacher's mobile and cheated fellow teacher of Rs 80 thousand...
सरगुजा सितेश सिरदार:- साइबर ठग द्वारा एक शिक्षिका का मोबाइल हैक कर उसके साथी शिक्षिका के व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज भेजकर 80 हजार रुपए ठग लिए, पीडि़त शिक्षिका ने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाना में दर्ज कराई है.जानकारी के अनुसार पार्वती राजवाड़े स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय लखनपुर में शिक्षिका है, इसी विद्यालय में दीप्ति पाठक भी पढ़ातीं हैं, 9 जनवरी को पार्वती अपने बड़े भाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अवकाश लेकर आमादरहा गई थी. इसी बीच दीप्ति पाठक के व्हाट्सअप नंबर से मैसेज आया कि, मेरा यूपीआई काम नहीं कर रहा है. तथा मुझे 36 हजार रूपये तत्काल जरूरत है. यह भी लिखा था कि दो घंटे में वापस कर दूंगी. साथी शिक्षिका का मैसेज देखकर पार्वती भेजे गए नंबर पर तत्काल पहले 36 हजार, फिर और पैसे मांगने पर 24 हजार तथा एक दूसरे नंबर भेजा गया. उस पर 28 हजार कुल 80 हजार रुपए भेज दीं.
अवकाश खत्म होने पर 11 जनवरी को शिक्षिका पार्वती राजवाड़े स्कूल पहुंची तो पता चला कि शिक्षिका दीप्ति पाठक का मोबाइल हैक कर लिया गया था. मैसेज भेजकर मांग की गई रुपए उनके द्वारा नहीं था. साइबर ठगी के शिकार होने पर शिक्षिका पार्वती ने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाना में दर्ज कराई है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 66 डी, 318(4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.