त्वरित काम होनें पर खुश हुई जैतपुरी की किसान विमला बाई सुशासन तिहार की कार्रवाई से दूर हुई बाधा,विधवा को मिलेगा अब किसान सम्मान निधि का फायदा पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार अब ग्रामीण अंचलों के लिए केवल एक सरकारी अभियान नहीं,बल्कि लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाने वाली पहल बनती जा रही है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला विकासखंड मस्तूरी के ग्राम जैतपुरी में जहां लघु किसान बिमला बाई मानिकपुरी को वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल पाया। बिमला बाई,जो एक लघु कृषक हैं और पति के निधन के बाद अकेले ही परिवार की जिम्मेदारियाँ उठा रही हैं,पति के निधन के बाद से इस योजना के लिए प्रयासरत थीं। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया और तकनीकी जानकारी के अभाव में वह आवेदन पूरा नहीं कर पा रही थीं। जब गांव में सुशासन तिहार के तहत शिविर का आयोजन हुआ,तो बिमला बाई ने शिविर स्थल पहुंचकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया। कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिग्विजय सिंह क्षत्रिय ने न केवल उनकी समस्या सुनी, बल्कि तत्परता से उनके सभी दस्तावेज़ों की जाँच कर,उसी दिन ऑनलाइन पंजीयन भी पूर्ण कराया। अब बिमला बाई को पति के निधन के ढाई साल बाद आगामी जून माह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिलने लगेगी।
विमला बाई ने कहा “अब मुझे खेती के लिए कुछ आर्थिक मदद मिलेगी,मैं बहुत खुश हूं कि मेरी आवाज़ सुनी गई और मुझे त्वरित मदद मिली। मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देती हूं, जिनकी पहल सुशासन तिहार से मेरा यह महत्वपूर्ण काम बड़ी आसानी से हो गया उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।